Shaurya Punj
इस साल चैत्र नवरात्रि का पर्व पंचाग के अनुसार 22 मार्च से आरंभ हो रहा है. नवरात्रि के मौके पर मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है.
इस साल मां दुर्गा नाव पर सवार होकर आएंगी और डोली में विदा होकर जाएंगी.
शास्त्रों की मानें तो नवरात्रि में देवी मां कैलाश से पृथ्वीलोक पर आन के लिए अलग वाहन का प्रयोग करती हैं. माता के आगमन और प्रस्थान का वाहन सप्ताह के दिन के आधार पर तय होता है.
रविवार और सोमवार को घट स्थापना होने पर मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती है.
शनिवार और मंगलवार के दिन प्रतिपदा होने पर मां दुर्गा का वाहन घोड़ा होता है और इसी से धरती पर आती हैं.
गुरुवार और शुक्रवार के दिन अगर नवरात्र शुरू हो रहे हैं, तो मां डोली पर सवार होकर आती है.
बुधवार के दिन घटस्थापना होने पर मां दुर्गा नाव पर सवार होकर आती है.