Shaurya Punj
महापर्व छठ पूजा साल में दो बार मनाया जाता है. एक चैत्र माह में जिसे चैती छठ कहा जाता है. इस साल चैती छठ की शुरुआत 25 मार्च 2023 से हो रही है.
चैती छठ 2023 का सुबह का अर्घ्य और पारण 28 मार्च को होगा.
चैत्र मास की चतुर्थी तिथि से चैती छठ आरंभ होता है. इसे नहाय-खाय नाम से जानते हैं. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं स्नान आदि करके साफ सुथरे वस्त्र धारण करती हैं और भगवान सूर्य की पूजा करती हैं.
चैती छठ के दूसरे दिन को खरना कहा जाता है. छठ का ये दिन काफी खास होता है. क्योंकि इस दिन के साथ ही महिलाएं पूरे 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं.
इसके साथ ही भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए प्रसाद बनाना शुरू करती हैं. शाम की पूजा के लिए पीतल या फिर मिट्टी के बर्तन में गुड़ की खीर बनाना शुभ माना जाता है.
27 मार्च 2023 सोमवार के दिन षष्ठी तिथि है. इस दिन अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. शाम के समय महिलाएं नदी या तालाब में खड़ी होकर हैं और सूर्य को अर्घ्य देती हैं.
चैती छठ महापर्व का समापन सप्तमी तिथि 28 मार्च 2023 दिन मंगलवार को किया जाएगा. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले ही नदी या तालाब में पर पहुंच जाती हैं और पानी में उतरकर सूर्यदेव से प्रार्थना करती हैं.