Anant Chaturdashi 2021: 19 सितंबर को है अनंत चतुर्दशी, जान लें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा

Prabhat khabar Digital

भगवान विष्णु को समर्पित अनंत चतुर्दशी का पर्व भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इसे लोकभाषा में अनंत चौदस के नाम से भी जाता है. इस वर्ष ये पर्व 19 सितंबर, रविवार को मनाया जा रहा है

| instagram

अनंत चतुर्दशी का व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने और अनंत फल देने वाला माना गया है

| instagram

चतुर्दशी तिथि और शुभ मुहूर्त-

चतुर्दशी तिथि और शुभ मुहूर्त- इस दिन चतुर्दशी तिथि 19 सितंबर 2021 की सुबह 6:07 मिनट से शुरू होकर, 20 सितंबर 2021 सोमवार को सुबह 5:30 मिनट तक रहेगी. पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ समय सुबह 11:56 बजे से दोपहर 12:44 मिनट तक है.

| instagram

महिलाओं ने अनंत चतुर्दशी व्रत की महिमा बताते हुए कहा कि अनंत सूत्र बांधते समय यह मंत्र पढ़ना चाहिए-‘अनंत संसार महासमुद्रे मग्नं समभ्युद्धर वासुदेव।अनंतरूपे विनियोजयस्व ह्यनंतसूत्राय नमो नमस्ते॥’

| instagram

अनंत के 14 गांठ का रहस्य

अनंत के 14 गांठ का रहस्य अनंत चतुर्दशी की पूजा में सूत्र का बड़ा महत्व है. इस व्रत में स्नानादि करने के बाद अक्षत,दूर्वा, शुद्ध रेशम या कपास के सूत से बने और हल्दी से रंगे हुए चौदह गांठ के अनंत सूत्र को भगवान विष्णु की तस्वीर या प्रतिमा के सामने रखकर पूजा की जाती है.

| instagram

व्रत विधि

व्रत विधि सुबह जल्दी उठकर स्नान करके व्रत का संकल्प करें. इसके बाद पूजा के स्थान को साफ करके और गंगाजल छिड़क कर पवित्र करें. वहां एक कलश स्थापित करें. कलश पर भगवान विष्णु की शेषनाग की शैय्यापर लेटे हुए एक तस्वीर को रखें. तस्वीर के सामने चौदह गांठों वाला अनंत सूत्र रखें. इसके बाद ॐ अनन्ताय नम: मंत्र से भगवान विष्णु और अनंत सूत्र की पूजा करें.

| instagram

पूर्ण होती हैं मनोकामनाएं

पूर्ण होती हैं मनोकामनाएं पौराणिक कथाओं के अनुसार लगातार 14 वर्षों तक अनंत चतुर्दशी का व्रत करने से मनुष्य को विष्णु लोक की प्राप्ति होती है. इस व्रत को लेकर मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन व्रत रखने के साथ भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम स्रोत का पाठ करता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.

| instagram