Technology
April 26, 2024
Jio
New Recharge Plan
234 रुपये में 56 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
रिलायंस जियो ने 56 दिनों की वैधता वाला एक नया प्रीपेड प्लान भारत में लॉन्च किया है.
यह एक अफॉर्डेबल रीचार्ज प्लान है, जो जियोभारत 4G फीचर फोन के लिए आया है.
जियो का नया प्लान 234 रुपये में आता है. इसमें रोजाना के हिसाब से 500MB डेटा मिलेगा.
प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 28 दिनों के लिए 300 SMS की सुविधा मिलती है.
इस रीचार्ज प्लान में JioSaavn और JioCinema का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
जियोभारत का 234 रुपये के अलावा जियोभारत फीचर फोन के लिए दो रीचार्ज प्लान 123 रुपये और 1234 रुपये में आते हैं.
Read Next
Also Read- iPhone 16 सीरीज में कैसी होगी बैटरी? लीक हुई खास जानकारी