Technology

18 May, 2024

Reliance Jio के सभी यूजर्स को मिलेगा OTT FanCode का फ्री सब्सक्रिप्शन

Reliance Jio ने स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए नया FANCODE ऑफर लॉन्च किया है. JioAirFiber, JioFiber और Jio Mobility यानी सभी जियो ग्राहक अब FanCode का मुफ्त सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं.

Jio Fancode ऑफर के साथ अब जियो यूजर्स FanCode पर Formula 1 (F1) जैसे सभी इंटरनेशनल गेम्स को फ्री स्ट्रीम कर पाएंगे. जियो का नया ऑफर चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर फ्री ऐक्सेस किया जा सकता है.

JioAirFiber और JioFiber ग्राहक 1199 रुपये और ज्यादा के प्लान पर FanCode का मुफ्त सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं. जियो के प्रीपेड मोबाइल यूजर्स को 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये के प्लान पर FanCode का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

जियो एक नये 3333 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ भी FanCode का सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर कर रही है. जियो के मुताबिक, FanCode के फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए अलग से कोई पैसे नहीं देने होंगे. और मौजूदा व नये यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा.

FanCode एक लीडिंग स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म है. इस ऐप में बहुत सारे स्पोर्ट्स इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलती है. इनमें क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बेसबॉल, रेसलिंग, बैडमिंटन, Formula 1 और दूसरे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट शामिल हैं.