Jio के सस्ते रिचार्ज प्लान में मिलता है Netflix का फ्री एक्सेस, कीमत जानकर उछल पड़ेंगे आप

Saurabh Poddar

Jio Recharge Plan With Netflix Access: अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं और आपको नेटफ्लिक्स एंड चिल करने में मजा आता है तो ऐसे में यह स्टोरी आपके लिए ही है. आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको नेटफ्लिक्स का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है.

Reliance Jio Netflix Plans | social media

Jio Recharge Plan With Netflix Access:

इन प्लान्स में मिलेगा नेटफ्लिक्स का एक्सेसअगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें रिलायंस जियो के पास दो प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं जिनके साथ ग्राहकों को Netflix का एक्सेस दिया जाता है. चलिए इन दोनों ही प्लान्स के बारे में डीटेल से जानते हैं.

Jio Prepaid Plans With Netflix | social media

इन प्लान्स में मिलेगा नेटफ्लिक्स का एक्सेस

सबसे सस्ता नेटफ्लिक्स प्लानरिलायंस जियो के पास अवेलेबल सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की बात करे जिसके साथ आपको Netflix का एक्सेस मिल जाता है तो इसके लिए आपको 1099 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इस प्लान के साथ यूजर्स को पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है.

Cheapest Netflix Plan | social media

सबसे सस्ता नेटफ्लिक्स प्लान

जियो 1099 डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्सअगर आप जियो के इस प्लान से रिचार्ज कराते हैं तो इसमें आपको प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा का फायदा मिल जाएगा. केवल यहीं नहीं इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है.

Jio 1099 Plan | social media

जियो 1099 डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स

इन ऐप्स का भी मिलेगा एक्सेसअगर आप जियो के इस प्लान से रिचार्ज कराते हैं तो इसके साथ आपको Netflix के अलावा JioTV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिल जाता है. बता दें इस प्लान के साथ आपको जियो के मोबाइल पैक का एक्सेस दिया जाता है.

Jio Plan With App Access | social media

इन ऐप्स का भी मिलेगा एक्सेस

जियो का 1,499 रुपये वाला रिचार्ज प्लानजियो के दूसरे रिचार्ज प्लान की अगर बात करें जिसके साथ आपको नेटफ्लिक्स का एक्सेस मिल जाता है तो कंपनी ने इसकी कीमत 1499 रुपये रखी है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर भी ग्राहकों को पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी मिल जाएगी.

Jio 1499 Plan | social media

जियो का 1,499 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

जियो 1,499 डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्सअगर आप जियो के इस प्लान से रिचार्ज कराते हैं तो इसमें आपको प्रतिदिन के हिसाब से 3GB डेटा का फायदा मिल जाएगा. केवल यहीं नहीं इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है.

Jio 1499 Plan Benefits | social media

जियो 1,499 डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स