JIO के सस्ते और महंगे रिचार्ज प्लान्स की पूरी लिस्ट, आपके लिए कौन सा पैक है बेस्ट?

Prabhat khabar Digital

Reliance Jio यूजर्स के लिए काम की जानकारी है. अगर आप भी जियो का किफायती रीचार्ज ढूंढ रहे हैं, जिसमें पैसे कम खर्च हों और डेटा-कॉलिंग बेनिफिट ज्यादा हो. तो आप सही जगह पर हैं.

| jio

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो बेस्टसेलर, ट्रेंडिंग और सुपरवैल्यू कैटेगरी में कई प्लान्स ऑफर करती है. जानें इनकी कीमत और इनमें मिलनेवाले बेनिफिट्स के बारे में सबकुछ-

| jio

JioPhone के 155 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को जियो ने बेस्टसेलर प्लान लेबल किया है. इस प्लान में रोजाना 1जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस बेनिफिट्स मिलेगा. Jio ऐप्स का ऐक्सेस भी फ्री है.

| jio

Jio का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5जीबी डेटा देता है. साथ ही, देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड डोमेस्टिक कॉल और Jio ऐप्स के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन है.

| jio

Jio का 249 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी और प्रतिदिन 2जीबी डेटा मिलता है. प्लान असीमित कॉल ऑफर करता है. साथ ही, Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस हैं.

| jio

Jio का 349 रुपये का प्लान ट्रेंडिंग सेक्शन में लिस्ट किया गया है. यह प्लान 3जीबी डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉल के साथ आता है. यह Jio ऐप्स और प्रतिदिन 100SMS के लिए फ्री सब्स्क्रिप्शन भी देता है.

| jio

Jio का 555 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5जीबी डेली डेटा देता है. यह प्लान Jio ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन ऑफर करता है.

| jio

Jio का 599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2जीबी डेटा देता है. इस प्लान के साथ भी Jio ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन मिलता है.

| jio

Jio का 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2जीबी डेली डेटा और डेली 100 SMS और 365 दिनों की वैलिडिटी दी गई है. Jio ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन मिलता है.

| jio

Jio का 2599 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ 2जीबी डेली डेटा और प्रतिदिन 100 SMS देता है. यह प्लान डिज्नी + हॉटस्टार को एक साल की वीआईपी मेंबरशिप भी देता है.

| jio