Redmi Note 10S और Redmi Watch भारत में लॉन्च, कीमत Rs 3999 से शुरू

Prabhat khabar Digital

logo_app

Redmi Note 10S, Redmi Watch Price in India : Xiaomi ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 10S भारत में लॉन्च कर दिया है. Redmi Note 10S को इसी साल मार्च में ग्लोबली लॉन्च किया गया है. Redmi Note 10S में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप भी दिया गया है.

| mi

logo_app

Redmi Note 10S के 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है. इसे तीन कलर वेरिएंट डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक में खरीदा जा सकता है. फोन की बिक्री 18 मई से अमेजन इंडिया, Mi की वेबसाइट, Mi होम स्टोर और रिटेल स्टोर से होगी.

| mi

logo_app

Redmi Note 10S में 6.43 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और ब्राइटनेस 1100 निट्स है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है. फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 पर चलता है. इसमें मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है.

| mi

Redmi Note 10S में चार रियर कैमरे दिये गए हैं, जिनमें पहला लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है. वहीं, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

| mi

Redmi Note 10S में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन को IP53 की वाटरप्रूफ रेटिंग मिली है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, IR ब्लास्टर, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

| mi

Xiaomi ने Redmi Watch भी लॉन्च किया है. इसमें 1.4 इंच TFT LCD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले, 320x320 पिक्सल रेजॉल्यूशन, ब्राइटनेस 350 निट्स है. वॉच में जीपीएस और ग्लोनास है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 है. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5 ATM मिला है. इसके साथ 200 वॉच फेसेज है. बैटरी पर 10 दिनों के बैकअप का दावा है. कीमत 3,999 रुपये है.

| mi