Redmi 10 Prime 3 सितंबर को होगा लॉन्च, मी के सुपरस्टार स्मार्टफोन में क्या है खास? ...जानें

Prabhat khabar Digital

Redmi 10 Prime में 6000 एमएएच की बैटरी

Redmi 10 Prime तीन सितंबर को भारत में लॉन्च किया जायेगा. कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट एमके जैन ने टीजर साझा करते हुए कहा था कि रेडमी 10 प्राइम 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आयेगा.

Redmi 10 Prime | mi

Redmi 10 Prime में सुपरस्टार कैमरा, प्रोसेसर, साउंड 

Redmi 10 Prime को कंपनी ने सुपरस्टार करार देते हुए कहा है कि इसमें सुपरस्टार कैमरा, सुपरस्टार गेमिंग एक्सपीरिएंस, सुपरस्टार प्रोसेसर, सुपरस्टार क्रियेटर पैराडाइज, सुपरस्टार साउंड के साथ-साथ सुपरस्टार बैटरी लाइफ मिलेगी.

Redmi 10 Prime | mi

स्टैंडर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ रिवर्स फास्ट चार्जिंग

Redmi 10 Prime में 6000 एमएएच की बैटरी होने के बावजूद यह सबसे हल्का स्मार्टफोन होगा. इसमें स्टैंडर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ रिवर्स फास्ट चार्जिंग होगी. फोन में पतले बेजल्स के साथ पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है.

Redmi 10 Prime | mi

6.5 इंच के स्क्रीन के फोन में डिस्प्ले फुल एचडी प्लस

Redmi 10 Prime को लेकर कंपनी का दावा है कि पिछले वेरियंट के मुकाबले काफी सुधार है. उम्मीद है कि फोन का डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन वाला 6.5 इंच का स्क्रीन होगा.

Redmi 10 Prime | mi

मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर

Redmi 10 Prime को 6जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जायेगा. इसमें मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है. फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है.

Redmi 10 Prime | mi