Kerala Heavy Rain: केरल में रिकॉर्ड बारिश, छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

Prabhat khabar Digital

logo_app

केरल के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को भी भारी बारिश हुई, जिसके चलते मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य के छह उत्तरी जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इससे संकेत मिलता है कि इन जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.

Kerala Heavy Rain | Twitter

logo_app

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पलक्कड, कोझिकोड, कन्नूर, मलाप्पुरम, वायनाड और कासरगोड जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुकी और त्रिशूर जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.

Kerala Heavy Rain | Twitter

logo_app

मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में लक्षद्वीप के पास बने हवा के कम दबाव के क्षेत्र की वजह से अगले तीन दिन तक केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.

Kerala Heavy Rain | Twitter

राजधानी तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश की वजह से राज्य के सिंचाई विभाग के नियंत्रण वाले नय्यर बांध के चार फाटकों को बृहस्पतिवार को कुल 160 सेंटीमीटर ऊपर उठा दिया गया.

Kerala Heavy Rain | Twitter

तिरुवनंतपुरम के जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि इन फाटकों को पहले ही कुल 120 सेंटीमीटर (प्रत्येक को 30 सेंमी) ऊपर उठाया गया था.

Kerala Heavy Rain | Twitter

उत्तरी केरल में भारी बारिश हुई है. कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. खासकर पथनमथिट्टा जिला में. इडुक्की जला में मूसलाधार वर्षा का अनुमान है, जिससे पथनमथिट्टा की नदियों का जलस्तर अभी और बढ़ सकता है.

Kerala Heavy Rain | Twitter

केरल में हुई मूसलाधार बारिश में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है. आधा दर्जन जिलों में मूसलाधार बरिश का अलर्ट अब भी प्रभावी है.

Kerala Heavy Rain | Twitter