Delhi Monsoon Alert: दिल्ली में मानसून की जोरदार एंट्री से हर तरफ पानी-पानी
Author: Pritish Sahay
28/June/2024
मानसून की दस्तक के साथ झमाझम बारिश ने दिल्ली को मानो दरिया बना दिया हो.
गुरुवार देर रात से हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जल भराव हो गया है.
सफदरजंग हवाईअड्डे की वेधशाला में 1 जून से 28 जून के बीच 234.5 मिमी बारिश दर्ज की गई
बीते 124 सालों में यहां हुई यह तीसरी सबसे अधिक बारिश है.
दिल्ली में इतनी बारिश हुई की कहीं-कहीं कार की सिर्फ छत दिखाई दे रही थी.
कई रास्ते पूरी तरह से जलमग्न हो गये, आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
बारिश के कारण अधिकारियों की सभी छुट्टियां दो महीने के लिए रद्द कर दी गई है
Next Story: Mahindra XUV 3xo को 1 लाख के डाउन पेमेंट में ले आयें घर, जानें कितनी बनेगी EMI?
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें