रियलमी 15 सितंबर को लॉन्च करेगा Realme Band 2, ...जानें क्या है खासियत?

Prabhat khabar Digital

फेसबुक के जरिये वर्चुअल आयोजित होगा लॉन्च इवेंट

Realme ने फेसबुक पेज पर 15 सितंबर को मलेशिया में Realme Band 2 को लॉन्च करने की घोषणा की है. इस संबंध में Realme ने लॉन्च इवेंट को लेकर आधिकारिक पोस्टर प्रसारित किया है. लॉन्च इवेंट फेसबुक के जरिये वर्चुअल आयोजित किया जायेगा.

Realme Band 2 | Realme

15 सितंबर को मलयेशिया में होगा लॉन्च

Realme ने 15 सितंबर, 2021 को मलयेशिया के समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. Realme Band 2 का डिस्प्ले पूर्ववर्ती Realme Band की तुलना में बड़ा है. फिटनेस बैंड हाल ही में BIS की वेबसाइट पर दिखा था, लेकिन भारत में कब तक लॉन्च होगा, तय नहीं है.

Realme Band 2 | Realme

Realme Band 2 की तस्वीर में नहीं दिख रहा नेविगेशन बटन

Realme Band 2 को पोस्टर में चौकोर आकार में टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले के साथ दिखाया गया है. पोस्टर में दाहिने या बाएं के अलावा नीचे की ओर कोई बटन दिखायी नहीं पड़ रहा है. इसलिए स्पष्ट नहीं है कि रियलमी बैंड 2 में नेविगेशन बटन होगा या नहीं.

Realme Band 2 | Realme

Realme Band 2 में टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले

Realme Band 2 का टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले के साथ दिखाया गया है. यह पहले की तुलना में बड़ा है. बताया जाता है कि इसका स्क्रीन 1.4-इंच का हो सकता है, जो Realme Band के मुकाबले 0.96-इंच बड़ा हो सकता है.

Realme Band | Realme

Realme Band 2 में बड़ी स्क्रीन

Realme Band 2 में फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन ट्रैकिंग, 9 एक्टिविटी मोड्स के साथ पेश किये जाने की उम्मीद है. बड़ी स्क्रीन होने से बैटरी भी बड़ी होने की संभावना है.

Realme | Realme