Realme ने भारत में आज DIZO Watch 2 और DIZO Watch Pro को लॉन्च कर दिया. कंपनी के दोनों अफोर्डेबल वियरेबल ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) मॉनिटरिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर से लैस हैं.
Realme DIZO Watch | Realme
Realme DIZO Watch 2 की कीमत 2,999 रुपये है. जबकि, DIZO Watch Pro की कीमत 4,999 रुपये है. हालांकि, स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत क्रमश: 1,999 रुपये और 4,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Realme DIZO Watch | Realme
DIZO Watch 2 को क्लासिक ब्लैक, गोल्डन पिंक, आइवरी वाइट और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन और DIZO Watch Pro को ब्लैक और स्पेस ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. दोनों वॉच की बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी.
Realme DIZO Watch | Realme
DIZO Watch 2 में 1.69-इंच का डिस्प्ले और DIZO Watch Pro में 1.75-इंच डिस्प्ले दिया गया है. दोनों वियरेबल में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, सिडेंट्री और हाइड्रेशन रिमाइंडर दिया गया है.
Realme DIZO Watch | Realme
दोनों वियरेबल के दाहिनी ओर एक फिजिकल बटन है. दोनों वॉच 5 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट हैं. DIZO Watch 2 में 15 स्पोर्ट्स मोड्स और DIZO Watch Pro में 90 स्पोर्ट्स मोड्स दिये गये हैं. वहीं, DIZO Watch Pro में बिल्ट-इन डुअल सैटेलाइट GPS है.
Realme DIZO Watch | Realme
DIZO Watch 2 और Watch Pro में म्यूजिक कंट्रोल, वेदर अपडेट्स, सोशल नोटिफिकेशन और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. DIZO Watch 2 में 260 एमएएच की बैटरी और DIZO Watch Pro में 390 एमएएच की बैटरी दी गयी है. दोनों वियरेबल में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है.
Realme DIZO Watch | Realme