Teachers' Day Quotes: टीचर्स डे के मौके पर अपने गुरु को समर्पित करें ये महान हस्तियों के क्वोट्स

Shradha Chhetry

“कोई भी शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते हैं.”<br>– चाणक्य

चाणक्य | social media

– चाणक्य

“अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है, तो मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं- पिता, माता और गुरु.”<br>– अब्दुल कलाम

अब्दुल कलाम | social media

– अब्दुल कलाम

“सहिष्णुता के अभ्यास में, किसी का दुश्मन ही उसका सबसे अच्छा शिक्षक होता है.”– दलाई लामा

दलाई लामा | social media

– दलाई लामा

“तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है. कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता. तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है.”<br>– स्वामी विवेकानंद

स्वामी विवेकानंद | social media

– स्वामी विवेकानंद

“शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है. अत:विश्व को एक ही इकाई मानकर शिक्षा का प्रबंधन करना चाहिए.” - डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन | social media

- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

"जीवन में, कुछ असफलताएं आवश्यक हैं. बार-बार सफलता इंसान को अहंकारी बना देती है, जबकि परिपक्व बनने के लिए कभी-कभार असफलता मिलना जरूरी है"- सुधा मूर्ति

सुधा मूर्ति | social media

- सुधा मूर्ति

“जन्म देने वालों से अच्छी शिक्षा देने वालों को अधिक सम्मान दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने तो बस जन्म दिया है, पर उन्होंने जीना सीखाया है.” – अरस्तु

अरस्तु | social media

– अरस्तु

“प्रेम कर्तव्य से बेहतर शिक्षक है.” – अल्बर्ट आइंस्टीन

अल्बर्ट आइंस्टीन | social media

– अल्बर्ट आइंस्टीन

“एक औसत दर्जे का शिक्षक बताता है, एक अच्छा शिक्षक समझाता है, एक बेहतर शिक्षक कर के दिखाता है और एक महान शिक्षक प्रेरित करता है.” – विलियम आर्थर वार्ड

विलियम आर्थर वार्ड | social media

– विलियम आर्थर वार्ड