Ravivar Puja: रविवार के दिन कैसे करें सूर्य देव की पूजा, जानें पूजा विधि और नियम

Radheshyam Kushwaha

रविवार के दिन सुबह स्नानादि करें और साफ कपड़े पहन लें. इस दिन काले और गहरे रंग के कपड़े न पहनें. इसके बाद एक लोटे में शुद्ध व साफ जल लेकर उसमें रोली, लाला फूल, अक्षत, शक्कर, चंदन आदि मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें और रविवार व्रत का संकल्प लें.

Surya Dev | सोशल मीडिया

सूर्य देव पूजा विधि

पूजा के लिए एक चौकी तैयार कर लीजिए. चौकी में लाल रंग का कपड़ा रखकर सूर्य देव की तस्वीर स्थापित करें. भगवान को रोली, अक्षत, सुपारी, फूल आदि चढ़ाएं.

Surya Gochar 2023 | सोशल मीडिया

इसके बाद फल व मिष्ठान का भोग लगाएं और फिर धूप दिखाएं. फिर रविवार की व्रत कथा पढ़े या सुने. अंत में सूर्य देव की आरती जरूर करें.

सूर्य देव | सोशल मीडिया

<ul><li>रविवार के दिन सूर्योदय से पहले उठना चाहिए.</li><li>रविवार के दिन नमक का त्याग करें.</li></ul>

भगवान सूर्य | सोशल मीडिया

रविवार के नियम

<ul><li>इस दिन मांस-मदिरा से दूर रहें.</li><li>रविवार के दिन बाल-दाढ़ी न कटवाएं.</li></ul>

आज सूर्य भगवान की अर्घ्य दें | सोशल मीडिया

<ul><li>इस दिन बदन में तेल मालिश भी नहीं करनी चाहिए,</li><li>आज के दिन तांबा धातु से जुड़ी चीजों की खरीद-बिक्री न करें.</li></ul>

आज सूर्य को जल जरुर दें | सोशल मीडिया

<ul><li>दूध को जलाने से संबंधित जैसे (घी निकालना आदि) काम न करें.</li><li>आज के दिन ग्रे, काला, नीला और गहरे रंग के कपड़े न पहनें</li></ul>

सूर्यदेव की पूजा | सोशल मीडिया