जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य मजबूत होते है, उसके जीवन में सुख, संपत्ति और यश की प्राप्ति होती है. वहीं जब सूर्य कमजोर या पीड़ित अवस्था में होते हैं तो व्यक्ति अक्सर गंभीर समस्याओं से जूझता है.
सूर्य की पूजा | प्रभात खबर
<ul><li>रविवार के दिन सुबह स्नान कर सूर्य देवता को अर्घ्य दें.</li><li>अर्घ्य देते हुए 'ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः' मंत्र का उच्चारण जरूर करें.</li></ul>
सूर्य देव | प्रभात खबर
<ul><li>रविवार के दिन घर के बाहरी दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दीपक जलाएं.</li><li>घी का दीपक जलाने से सूर्य देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.</li></ul>
दीपक | प्रभात खबर
<ul><li>रविवार के दिन चंदन का तिलक घर से बाहर निकलना चाहिए.</li><li>आप जिस भी काम के लिए बाहर जा रहे हैं वो जरूर पूरा होता है.</li></ul>
चंदन | प्रभात खबर
<ul><li>रविवार के दिन लाल रंग का कपड़ा पहनना भी बहुत शुभ माना जाता है.</li><li>रविवार के दिन गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान करें.</li></ul>
लाल रंग का कपड़ा | प्रभात खबर
<ul><li>रविवार के दिन बहते हुए जल में गुड़ और चावल को मिश्रित करके प्रवाहित कर दें.</li><li>इससे आपके किसी भी काम में अड़चन नहीं आएगी और सफलता मिलेगी.</li></ul>
सूर्य देव को अर्घ्य | प्रभात खबर