सूर्यदेव को जल चढ़ाते समय जरूर बोलना चाहिए यह मंत्र

Radheshyam Kushwaha

रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित है. इस दिन लोग सूर्यदेव की पूजा करते हैं और उन्हें अर्घ्य देते हैं. हिन्दू धर्म में रविवार को सर्वश्रेष्ठ वार माना गया है.

सूर्य देव को अर्घ्य दें | file

रविवार को किसका पूजन होता है?

रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है, इसलिए इस दिन सूर्य देवता को अर्घ्य जरूर दें. सूर्य को अर्घ्य देते हुए 'ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः' मंत्र का उच्चारण करें.

सूर्य देव | file

रविवार के दिन में क्या करना चाहिए?

रविवार को भगवान भास्कर की पूजा और व्रत करने से घर सुख-समृद्धि से भर जाता है और शत्रुओं का नाश होता है. रविवार का व्रत कम से कम एक वर्ष और अधिकतम 12 वर्षों तक किया जा सकता है.

सूर्य देव | file

रविवार व्रत रखने से क्या लाभ होता है?

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।। ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा ।। ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ। ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:।

सूर्य पूजा | file

रविवार को करें इन सूर्य मंत्रों का जाप

सूर्य को जल चढ़ाते समय गायत्री मंत्र का जाप करें. गायत्री मंत्र - ऊँ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।

सूर्यदेव की पूजा | file

सूर्य को जल चढ़ाते समय कौन सा मंत्र पढ़ना चाहिए?