रवि शास्त्री ने धोनी को बताया 'किंग कांग', कहा- माही व्हाइट बॉल क्रिकेट के सबसे महान कप्तान

Prabhat khabar Digital

यदि कप्तानी एक कला है, तो महेंद्र सिंह धोनी वह सीनियर कलाकार हैं, जिन्होंने व्हाइट गेंद के फॉर्मेट में उच्च मानक स्थापित किए हैं. यह कहना है टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का.

| instagram

शास्त्री ने फैन कोड के साथ बातचीत में कहा, नेतृत्व के मामले में धोनी से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है. शास्त्री का मानना है कि व्हाइट गेंद फॉर्मेट में एमएस अब तक के सबसे महान कप्तान हैं.

| instagram

भारतीय मुख्य कोच ने कहा, धोनी ने लगभग वह सब कुछ हासिल कर लिया है जो एक कप्तान सीमित ओवरों के प्रारूप में हासिल कर सकता है. शास्त्री ने कहा, धोनी की कप्तानी के रिकॉर्ड खुद बोलते हैं.

| instagram

रवि शास्त्री ने धोनी को व्हाइट बॉल क्रिकेट का किंग कांग बताया. उन्होंने कहा, धोनी व्हाइट बॉल के अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड देखिए. उसने क्या नहीं जीता? आईपीएल, चैंपियंस लीग, सभी आईसीसी टूर्नामेंट, दो विश्व कप. व्हाइट बॉल क्रिकेट की बात करें तो उनके करीब कोई नहीं है. किंग कांग, आप उसे उस अंदाज में बुला सकते हैं.

| instagram

रवि शास्त्री का यह बयान तब आया है, जब आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. धोनी की अगुआई में चेन्नई ने अबतक 11 मैचों में 9 जीत दर्ज कर लिया है और 18 अंक लेकर शान से प्लेऑफ में जगह बना लिया.

| instagram

आईपीएल में जिस तरह से खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की विदाई हुई थी, कोई यह नहीं सोच पा रहा था कि आईपीएल 14 में धोनी की टीम ऐसी धमाकेदार वापसी करेगी.

| instagram

धोनी को हाल ही में बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाया है. धोनी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपने अनुभव का लाभ पहुंचायेंगे. धोनी रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को सलाहा देते नजर आयेंगे.

| instagram