Entertainment

May 13, 2024

500 रुपये लेकर घर से भागे थे रवि किशन, यूं बने भोजपुरी सुपरस्टार

हर कोई सिल्वर स्पून के साथ जन्म नहीं लेता है, ऐसे कई अभिनेता हैं, जो चॉल में रहते थे और गरीबी को हराकर सुपरस्टार बन गए हैं.

ऐसा ही एक शख्स जो एक्टर बनने का सपना लेकर अपने घर से भाग गया था और आज बड़ा सुपरस्टार बन गया

हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं, वह और कोई नहीं बल्कि रवि किशन हैं.

रवि किशन 17 साल की उम्र में अपने घर से भाग गए थे. तब उनकी जेब में मात्र 500 रुपये थे. 

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बी-ग्रेड फिल्म से की, जिससे उन्हें 5000 रुपये की कमाई हुई.

इसके बाद रवि किशन ने 'गब्बर सिंह', 'जनम जनम के साथ', 'दूल्हा मिलल दिलदार', 'हम तो हो गई तुम्हार', 'राजा' जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया.

रवि किशन का डायलॉग 'जिंदगी झंडवा, फिर भी घमंडवा' काफी वायरल हुआ था.