90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस रही रवीना टंडन आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. रवीना के चाहने वाले लाखों है. एक्ट्रेस ने अपने एक फैन के बारे में बताया था जो उनके लिए पागल था.
Raveena Tandon | instagram
ई टाइम्स संग बातचीत में रवीना टंडन ने एक फैन का जिक्र किया जो उन्हें खून से लिखे हुए खत भेजता था. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके एक फैन को एक बार यकीन हो गया था कि उन्होंने एक्ट्रेस से शादी कर ली है. यहां तक की उनके बच्चों को खुद के बच्चे मानता था.
Raveena Tandon | instagram
रवीना टंडन ने बताया कि वो इंसान उसे कोरियर के माध्यम से खून की शीशियां, खून से लिखे खत और अश्लील तसवीरें भेजता था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो फैन गोवा से था.
Raveena Tandon | instagram
रवीना ने एक और घटना भी शेयर की जब एक फैन ने उनके पति अनिल थडानी पर एक बड़ा पत्थर फेंका था, जब वह अपनी कार में जा रहे थे. जिसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस को बुलाया था.
Raveena Tandon | instagram
रवीना ने एक फैन के बारे में बताया कि वो उनके घर के गेट के बाहर बैठा रहता था. बता दें कि एक्ट्रेस ने बिजनसमैन अनिल थडानी से साल 2004 में शादी की थी. कपल के दो बच्चे है- बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन.
Raveena Tandon | instagram
रवीना अपनी बेटी राशा के साथ अक्सर तसवीरें और रील वीडियोज पोस्ट करती रहती है. वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पिछले बार वेब सीरीज 'अरण्यक' में नजर आई थी.
Raveena Tandon | instagram