रांची में 7 जुलाई को धूमधाम से निकाली जाएगी रथ यात्रा
रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर से भी निकलेगी रथ यात्रा
इस बार प्रभु जगन्नाथ की 333वीं रथ यात्रा निकाली जायेगी.
इस बार रथ पिछले वर्ष की तुलना में पांच फीट ऊंचा होगा.
रथ में तीन द्वार होंगे. रथ को छोटी-छोटी घंटियों से सजाया जायेगा
6 जुलाई को शाम 4 बजे से भगवान जगन्नाथ का नेत्रदान होगा.
इसे लेकर पूजा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
घुरती रथ यात्रा 16 जुलाई को होगी.
22 जून को स्नान यात्रा के बाद अज्ञातवास में चले जायेंगे प्रभु
Also Read
Jyeshtha Purnima 2024 पर राशि के अनुसार करें इन मंत्रों का जाप