Tata Black Bird

क्रेटा-थार की दुश्मन बनने आ रही रतन टाटा की 'काली चिड़िया'

Tata Black Bird

टाटा मोटर्स भारतीय कार बाजार में अपनी नई कार पेश करने की तैयारी कर रही है. 

Tata Black Bird

कंपनी ने इस कार का नाम टाटा 'ब्लैकबर्ड' रखा है, जिसका पेटेंट कई साल पहले कराया गया है. 

Tata Black Bird

एचटी ऑटो की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ब्लैकबर्ड में 1199 सीसी का पेट्रोल-डीजल इंजन दिया जा सकता है. 

Tata Black Bird

यह गाड़ी 17.4 से 22.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. 

Tata Black Bird

फाइव सीटर इस कार का बाजार में टाटा नेक्सन, किआ सेल्टोस, महिंद्रा थार और हुंडई क्रेटा से मुकाबला हो सकता है. 

Tata Black Bird

लॉन्च होने के बाद एक्स शोरूम में इस कार की कीमत करीब 10 लाख से 16.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

Tata Black Bird

संभावना है कि यह कार को 28 जुलाई 2024 तक बाजार में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इसकी लॉन्चिंग की चर्चा साल 2022 से ही है. 

Tata Black Bird

और पढ़ें...

Cars Under 10 Lakhs: टाटा-मारुति के इन 3 कारों जलवा, जानें आपके लिए कौन है बेहतर?