रश्मि देसाई की नयी तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तसवीरों में वो सफेद कलर के शिमरी अनारकली सूट में दिख रही है, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही है.
rashmi desai | instagram
रश्मि देसाई का ये सादगी भरा लुक सबसे अलग है. इस सूट के साथ उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ है और ड्रेस से मैच करता ईयररिंग पहना हुआ है. उन्होंने एक छोटी सी बिन्दी भी लगाई हुई है.
rashmi desai | instagram
रश्मि देसाई दिलकश अंदाज में पोज दे रही है. झुकी पलकों से वो फैंस को बेताब कर रही है. उनके चाहने वाले इनबॉक्स में कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, चांदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसा बाल. एक अन्य यूजर ने लिखा, उफ, आपकी अदा.
rashmi desai | instagram
नागिन एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई टीवी शो में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत टेलीविजन उद्योग में अपना नाम बनाया है. रश्मि ने टेलीविजन पर डेब्यू रावण के साथ किया था.
rashmi desai | instagram
रश्मि सीरियल परी हूं मैं, उतरन, दिल से दिल तक, नागिन 4: भाग्य का ज़हरीला खेल और अन्य जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा ज़रा नचके दिखा, झलक दिखला जा, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी, नच बलिए, बिग बॉस 13 और 15 जैसे रियलिटी शो में दिख चुकी हैं.
rashmi desai | instagram
रश्मि सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं.
rashmi desai | instagram