Shaurya Punj
मेष साप्ताहिक राशिफल
कोई भी बड़ा फैसला आवेश में आकर या भावनाओं में बहकर लेने से बचना होगा, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है.सप्ताह की शुरुआत में आपको लीक से हटकर काम करने के अवसर प्राप्त होंगे, जिसका आपको पूरा फायदा उठाना चाहिए.
वृष साप्ताहिक राशिफल
इससे दूसरे आपसे दूर भागते हुए दिखाई देंगे, और आपको उनका समर्थन मिलने में दिक्कत आएगी. आपको उन सभी योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचने की ज़रूरत होगी, जो इस सप्ताह आपके सामने आयी हैं.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
केतु की पांचवें भाव में मौजूदगी होने से अपना धन किसी भी प्रकार की कमेटी या किसी भी ग़ैरक़ानूनी निवेश में लगाने से बचें, चाहे फिर आपको उसका अच्छा मुनाफ़ा भले ही दिखाई दे रहा है.
कर्क साप्ताहिक राशिफल
आपकी चंद्र राशि के नौवें भाव में बृहस्पति के उपस्थित होने के कारण राजकोषीय और मौद्रिक लाभ प्रदान करने के लिहाज़ से, ये हफ्ता सामान्य से उत्तम रहेगा. यदि आप मानिसक सुकून हासिल करना चाहते हैं तो, आपको कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताने की ज़रूरत होगी.
सिंह साप्ताहिक राशिफल
आप भौतिक और मानसिक दोनों पक्षों से सबल रहेंगे और ऊर्जा के साथ एक उत्तम और स्वस्थ जीवन का आनंद ले पाएंगे. हालांकि आपको कुछ घबराहट की शिकायत रह सकती है, इसलिए समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श अवश्य लेते रहें, ताकि आप अपने अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले पाए.
कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस कारण आपका ज़िंदगी की ओर नज़रिया कुछ उदास दिखाई देगा और आप न चाहते हुए भी खुद को, नकारात्मकता से घिरा हुआ महसूस करेंगे. आपकी मनोकामनाएं इस सप्ताह दुआओं के ज़रिए, पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा.
तुला साप्ताहिक राशिफल
जिसके कारण आपके साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, साथ ही आप हर निर्णय को लेने में भी खुद को पूरी तरह सक्षम पाएंगे. इस सप्ताह भूल से भी किसी जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने से बचें, अन्यथा ऐसा करना आपके लिए घातक हो सकता है.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के जिन जातकों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था, उनको इस सप्ताह वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है.
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अपनी दृष्टि में सकारात्मकता लेते हुए जो धुंध आपके चारों तरफ़ छाई हुई है, उसे स्वंय ही अपने प्रयासों से हटाने की ज़रूरत होगी. क्योंकि आपको इस बात को समझना होगा कि, यही धूल आपकी प्रगति को बाधित कर रही है. इसलिए ये समय उससे बाहर निकलते हुए, कुछ अच्छा करने का है. इस सप्ताह आपको धन की कमी खल सकती है.
मकर साप्ताहिक राशिफल
मानसिक शान्ति के लिए, किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें. गुरु ग्रह आपके तीसरे भाव में बैठे होंगे और ऐसे में, आप सामाजिक धर्म-कर्म के कार्यों में, बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं. क्योंकि इससे आपको मानिसक शान्ति के साथ-साथ, समाज में भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित करने में मदद मिलेगी. इस सप्ताह आपको धन लाभ तो होगा, परंतु आप उस धन से खुश नहीं होंगे.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
आपके बारहवें भाव में शनि मौजूद होंगे इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि, इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें. अन्यथा ऐसा करने से आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है. इसलिए खुद को दूसरे कामों में व्यस्त रखते हुए, सही डॉक्टर से इलाज कराए.
मीन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अपने खान-पान को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि केतु आठवें भाव में बैठा होगा. ऐसे में ध्यान दें कि आप क्या खा रहे हैं और जितना संभव हो, बाहर के खाने से परहेज करें. आपके आर्थिक फ़ैसलों में सुधार, इस सप्ताह आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है और इससे आपको पूर्व के हर नुकसान से उभरने में भी मदद मिलेगी. जिससे एक बार फिर से चीज़ें, पुनः पटरी पर आती प्रतीत होंगी.