Prabhat khabar Digital
मेष- सक्सेस मिलेगी लेकिन कुछ पेंडिंग मेटर आपका पीछा नहीं छोड़ेंगे. परिवार में खुशी का वातावरण बनेगा.
वृष- ईगो को कन्ट्रोल कर संबंधों में मधुरता लाने का प्रयास करें. कैरियर को एक नई दिशा मिलने की संभावना है.
मिथुन- किसी के साथ इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. कैरियर में नए अवसर आपकी प्रतिक्षा कर रहे हैं. भौतिक सुख में वृद्धि.
कर्क- नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने की संभावना है. कैरियर में नई संभावनाएं मिलेगी. प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से नौकरी मिल सकती है.
सिंह- पारिवारिक उत्तरदायित्व की वृद्धि होगी. प्रेम-प्रसंग की शुरुआत हो सकती है. सर्विस करनेवाले लोगों के लिए टाइम अच्छा है.
कन्या- दाम्पत्य संबंध में तनाव दूर होंगे. पर्सनल लाइफ में ग्लैमर और जादू एड होगा. किसी नये बिजनेस शुरू करने के लिए समय अच्छा है.
तुला- आपसी संपर्क में गलतफहमियां दूर होंगी. स्टूडेन्ट के लिए समय अनुकूल है. गुड न्यूज मिलेगा. आमदनी का नया स्रोत मिलेगा.
वृश्चिक- नया प्रेम संबंध प्रारंभ होगा. जिस काम में हाथ डालेंगे, उसे पूरा करने में सक्षम होंगे. नयी जिम्मेदारी मिलेगी.
धनु- हर्ष का वातावरण बनेगा. पर्नसल लाइफ के लिए समय अच्छा है. जॉब में प्रमोशन की बात चल रही हो तो प्रोग्रेस मिलेगी.
मकर- जॉब में प्रमोशन या बोनस मिलेगा. आपके व्यवहार की लोग प्रशंसा करेंगे. मौज-मस्ती में समय बीतेगा.
कुंभ- परिश्रम से कार्य में सफलता मिलेगी. शेयर्स,जमीन आदि के माध्यम से अच्छा-खासा धन प्राप्त होगा.
मीन- नये प्रेम संबंध के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है. आय के नये स्रोत प्राप्त होने की संभावना है. बिजनेस में नया करने से पहले विचार कर लें.