Shaurya Punj
मेष साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के जातक नये दिन के साथ नई ऊर्जा महसूस करेंगे. लेकिन मन में अशांति रहेगी. इसलिये भागवान की पूजा और मेडिटेशन जैसे कार्यों में रुझान इनका बढेगा. मेष राशि के जातकों को अपनी सेहत के साथ अपने माता-पिता की सेहत का ख्याल भी रखना होगा.
वृष साप्ताहिक राशिफल
वृषभ राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है. आपके सोचे हुए हर काम समय से पूरे होंगे जिसकी वजह से आप उत्साहित रहेंगे. इस सप्ताह आपको मेहनत का फल मिलेगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ मिलेगा. परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह ग्रह स्थिति सप्ताह पर्यंत अनुकूल रहेगी. आपके प्रयासों के उचित परिणाम मिलने वाले हैं. आप अपने अंदर बेहतरीन आत्मविश्वास महसूस करेंगे. फोन द्वारा एक दूसरे का हाल पूछना संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा. साथ ही योजनाबद्ध तरीके से दिन के अन्य कार्य भी व्यवस्थित रूप से होते जाएंगे. विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई पर रहेगा.
कर्क साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने में कुछ मुश्किलें बाधाएं आएंगी और किसी की गलत सलाह आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती है. इसलिए अपनी क्षमताओं पर ही विश्वास रखें. इस समय किसी भी यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा. अगर घर में कुछ परिवर्तन या सुधार संबंधी योजना है तो वास्तु सम्मत नियमों का प्रयोग जरूर करें.
सिंह साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को खुशखबरी मिल सकती है. विदेश से जुड़े कारोबारियों को अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. इस सप्ताह आपको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. भाग-दौड़ करना पड़ सकता है. कारोबार के सिलसिले में यात्रा भी करनी पड़ सकती है.
कन्या साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए कारोबार का विस्तार होगा. भाइयों का सहयोग मिलेगा. लेकिन इस सप्ताह बहुत ज्यादा व्यस्त रहेंगे. घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं. खर्च भी बढेगा. नौकरी में परिवर्तन संभव है. आयात-निर्यात से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ होगा. नौकर में बडे अफसरों का सहयोग मिलेगा.
तुला साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह बहुत सारी खुशियां लेकर आया है. कोई शुभ सूचना मिलेगी, जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा. इस सप्ताह मकान या वाहन खरीदने के योग बन सकते हैं. मनचाहा लाभ मिलेगा.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि वो वरिष्ठ लोगों के अनुभवों और मार्गदर्शन का अनुसरण करें. उनका आशीर्वाद आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा. सामाजिक गतिविधियों में आपका योगदान रहेगा. तथा किसी संस्था के साथ सेवा कार्य करने से सुकून भी मिलेगा. पिछले कुछ समय से किसी नजदीकी के साथ चल रहे संबंधों में सुधार आएगा. धार्मिक कार्यों में भी रुचि रहेगी.
धनु साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थकान भरा रहने वाला है. काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. हालांकि इन यात्राओं से ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा जिसकी वजह से आप परेशान रहेंगे. ऑफिस में इस सप्ताह बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.किसी बड़े खर्च की वजह से आपका बजट गड़बड़ा सकता है.
मकर साप्ताहिक राशिफल
मकर राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा. जातक के कार्य-व्यापार में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी. जातक अपने कार्यों को नई दिशा देने और उसे ऊँचाई पर ले जाने में सफल हो सकता है. स्थितियाँ एवं परिस्थितियाँ जातक का साथ देगीं.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
कुंभ राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा. सप्ताह के प्रारम्भ में चुनौतियाँ आयेगीं जिससे जातक के कार्यों में बाधात्मक परिस्थितियाँ भी बनेगीं. जिससे जातक तनाव महसूस कर सकता है लेकिन जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा और निरन्तर क्रियाशील बना रहेगा तो सप्ताह के मध्य से स्थितियाँ थोड़ी पटरी पर आने लगेगीं.
मीन साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातक के कार्यों में विशेष उन्नति एवं आगे बढ़ने का योग बनेगा लेकिन विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक को तनाव दे सकते है. और जातक के कार्यों में थोड़ा व्यवधान खड़ा कर सकते है. इसलिए सावधानी बनायें रखें और कार्यों को सोच-समझकर आगे बढ़ाने का कार्य करें.