Shaurya Punj
मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह घर के कार्यों में आप काफी व्यस्त रहेंगे. कार्यक्षेत्र में इच्छानुसार बदलाव कर सकते हैं. नयी तकनीकी और प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूक रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा.
वृष साप्ताहिक राशिफल
परिवार में शान्ति का वातावरण रहेगा. कार्यक्षेत्र में लोग खुलकर आपकी प्रशंसा करेंगे. विनिर्माण प्रोजेक्ट्स के दोबारा शुरू होने से पुरानी आर्थिक हानि कवर कर लेंगे.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
नया कारोबार शुरू करने की योजना बना सकते हैं. वेब डिजाइनिंग और मीडिया आदि से आप निरंतर जुड़े रहेंगे. मातापिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
कर्क साप्ताहिक राशिफल
आय के नये स्रोतों को तलाशने का प्रयास करेंगे. इंटरव्यू आदि में आपको अपेक्षित सफलता मिल सकती है. भाई-बहनों के साथ सम्बन्ध मधुर रखें.
सिंह साप्ताहिक राशिफल
व्यापार को बढ़ाने के मौके मिलेंगे. नये कारोबार में निवेश के लिये उत्तम समय है. ऑफिस में आप बड़े अधिकारियों के प्रिय और विश्वासपात्र बने रहेंगे.
कन्या साप्ताहिक राशिफल
आप अपनी मेहनत की कमाई का उपयोग सोच-समझकर ही करें. आपकी जीवनशैली काफी अनुशासित रहेगी. ऑफिस के लोग आपसे अपनी समस्याओं को साझा करेंगे.
तुला साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास बहुत ही अच्छा रहने वाला है. अपनों के बीच समय बिताने से आत्मिक प्रसन्नता की अनुभूति होगी. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
ये सप्ताह आपके लिये काफी शुभ रहने वाला है. इंजीनियरिंग छात्रों को कैंपस प्लेंसमेंट मिल सकता है. दोस्तों की कठिन समय पर मदद करेंगे.
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर काफी सचेत रहेंगे. निर्माण कार्यों में तीव्रता आयेगी. सप्ताह के अन्त में कर्मचारियों की रुकी हुई सैलरी मिल सकती है.
मकर साप्ताहिक राशिफल
नौकरीपेशा जातक ट्रांसफर के लिये आवेदन कर सकते हैं. सन्तान के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी. भावनाओं के बजाय विवेक और चतुराई से काम लेंगे.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
यह समय आपके लिये काफी सुखद रहने वाला है. प्रॉपर्टी सम्बन्धित व्यवसाय में आपको उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे. अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें.
मीन साप्ताहिक राशिफल
आपकी मनःस्थिति काफी अच्छी रहेगी. हर परिस्थिति में जूझने की शक्ति आपको आगे बढ़ायेगी. व्यवसाय में अधिकतर काम निर्विघ्न रूप से पूर्ण होंगे.