Bimla Kumari
मेष राशि- प्रतियोगिता या इंटरव्यू के माध्यम से रोजगार की तलाश में है तो शीघ्र ही गुड न्यूज मिल सकती है. पहले से विवाहित हैं तो इस सप्ताह आपसी सम्बन्धों में मधुरता बढेगी.
वृष राशि- इंटरव्यू,साक्षातकार व नौकरी को लेकर आपने प्रयास किया है,उसका शुभफल आपके पक्ष में आएगा. अविवाहितों को विवाह होने की संभावना.
मिथुन राशि- करियर और सर्विस को लेकर नए लक्ष्य तय करेंगे व उन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रयासरत भी रहेंगे. नये सदस्य के आगमन से खुशी का वातावरण बनेगा.
कर्क राशि- तकनीक,इंजीनियरिंग,मैकेनिज्म में जुड़े युवाओं के लिए टाइम अच्छा है.बिजनेस में उन्नति होगी. मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. सपरिवार किसी विवाह समारोह में भाग लेगें.
सिंह राशि- संचार व मीडिया के क्षेत्र से जुड़े युवायों का समय विशेष प्रोगेसिव रहेगा. घर-परिवार के माहौल आपके अनुकूल रहेगा.स्वजन-कुटुम्बों का सहयोग से कार्य होगा.
कन्या राशि- किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से आपको किसी पूराने समस्या का समाधान मिलेगा. गृह-भूमि-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी. शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.
तुला राशि- तकनीक व मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं को इस सप्ताह उपलब्धिदायक रहेगा.वहीं मेडिकल,फार्मा,नर्सिग,कम्प्यूटर से जुड़े स्टुडेन्ट के समय अच्छा है. पारिवारिक कलह से मन अशांत रहेगा.
वृश्चिक राशि- जॉब में बॉस का सहयोग मिलेगा.विजनेस ट्रिप लाभकारी सिद्ध होगी. परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे.
धनु राशि- नया करने की चाह आपमें रहेगी व आप इसके लिए प्रयास भी करेंगे.जिसमे सफलता अवश्य मिलेगी. भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृर्द्धि होगी.आपकी लोकप्रियता की बृद्दि होगी.
मकर राशि- स्टुडेन्ट के लिए समय अनुकूल बना हुआ है.महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. गृह-भूमि-वाहन का सुख. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.
कुम्भ राशि- नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है.आप अपने वाणी व क्रोध पर काबू रखें. मांगलिक कार्य में धनव्यय होगा. किसी परिजनों का स्वास्थ्य चिंता विषय बन सकता है.
मीन राशि- प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से रोजगार की संबंध में खुशखबरी मिल सकती. परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन होने की योग है.सपरिवार किसी विवाह व मांगलिक समारोह में सम्मिलित होंगे.