Shaurya Punj
मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह की शुरुआत में आपको कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन ध्यान रहे कि सहयोग और सफलता के जोश में आपके भीतर अभिमान न आने पाए.
वृष साप्ताहिक राशिफल
घर की साज-सज्जा, संतान की जरूरतों और पर्यटन आदि पर बड़ी राशि खर्च करनी पड़ सकती है. एम्प्लॉयड पर्सन पर कामकाज का अधिक बोझ बना रह सकता है.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
संचित धन में वृद्धि होगी. यदि आप लंबे समय से प्रॉपर्टी या व्हीकल परचेस की प्लानिंग बना रहे थे तो आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है.
कर्क साप्ताहिक राशिफल
आपको अपने सहयोगियों, इष्ट मित्रों और परिजनों का पूरा सहयोग मिलता रहेगा. आप जिस क्षेत्र में प्रयास करेंगे आपको उसमें मन मुताबिक सफलता मिलने की पूरी संभावना है.
सिंह साप्ताहिक राशिफल
नौकरी में बदलाव की कामना भी पूरी हो सकती है. कर्म और भाग्य का बेहतर तालमेल बना रहने के कारण आप अपने कारोबार को विस्तार देने और मनचाहा लाभ उठाने में कामयाब होंगे.
कन्या साप्ताहिक राशिफल
नौकरी में बदलाव की कामना भी पूरी हो सकती है. कर्म और भाग्य का बेहतर तालमेल बना रहने के कारण आप अपने कारोबार को विस्तार देने और मनचाहा लाभ उठाने में कामयाब होंगे.
तुला साप्ताहिक राशिफल
यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखें. इस दौरान आपका मन धर्म-अध्यात्म में ज्यादा रमेगा. इष्टमित्रों या फिर परिवार के साथ तीर्थाटन के योग बनेंगे.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
धन और छवि के मामले में हानि उठानी पड़ सकती है. दांपत्य जीवन में तनाव की स्थिति बन सकती है. सप्ताह के अंत में कुछ समस्याएं कम हो सकती है.
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह घर में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. विवाह के लिए योग्य वर-वधु की तलाश है तो वो भी पूरी हो सकती है.
मकर साप्ताहिक राशिफल
लव पार्टनर से तकरार हो सकती है. अचानक दिक्कत बढ़ सकती है, इसलिए सावधानी बरतें. धन का व्यय बढ़ सकता है.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
बिजनेस में लाभ के लिए इस हफ्ते अधिक परिश्रम करना होगा. तकनीकी दिक्कतों के कारण लाभ प्रभावित होगा.
मीन साप्ताहिक राशिफल
जो लोग सिंगल हैं, उन्हें जीवन में कोई दस्तक दे सकता है. विवाह की बात आगे बढ़ सकती है. धन का व्यय बढ़ सकता है.