Prabhat khabar Digital
मेष राशि
अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे. आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा. आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी.
वृषभ राशि
आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा. लम्बे समय से अटके फ़ैसलों को अमली जामा पहनाने में क़ामयाबी मिलेगी और नयी योजनाएँ आगे बढेंगी. दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे.
मिथुन राशि
सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा. कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे.
कर्क राशि
अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है. समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं.
सिंह राशि
आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है. व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है. व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी. दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें.
कन्या राशि
अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं. वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं.
तुला राशि
प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा. अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है. अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें.
वृश्चिक राशि
अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं. अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं.
धनु राशि
जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके.
मकर राशि
आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं. आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें.
कुंभ राशि
रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है. इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
मीन राशि
आपका व्यवसाय और मोल-भाव करने की क्षमता फ़ायदेमंद साबित होगी. इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है.