Shaurya Punj
मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप में से कुछ लोगों को, कई महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है. ये सप्ताह किसी भी नए काम की शुरुआत या कहीं पर निवेश करने के लिए उपयुक्त व बेहतर योग दर्शा रहा है.
वृष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर आपको, चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा चूंकि देव गुरु बृहस्पति आपकी चंद्र राशि से एकादश भाव में स्थित हैं इसलिए योग, व्यायाम को नियमित रूप से अपनाएं और अच्छी सेहत का आनंद लें.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप अत्यधिक भावनात्मक दिखाई देंगे, जिसके कारण आपको अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस हो सकती है. ऐसे में आपका ये अजीब रवैया, लोगों को भ्रमित करेगा और इसलिए आप मे झुंझलाहट पैदा हो सकती है. आपके लिए बेहतर होगा,
कर्क साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य, सामान्य से काफी बेहतर रहेगा. जिसके कारण आप बेहतर सेहत का आनंद लेते दिखाई देंगे. यदि आप किसी पुरानी समस्या से पीड़ित थे तो, ये समय आपको पूरी तरह से उस समस्या से निजात दिलाने का कार्य भी करने वाला है.
सिंह साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप मानसिक और शारीरिक तौर पर, थकान महसूस कर सकते हैं चूंकि चंद्र राशि से अष्टम भाव में देव गुरु बृहस्पति बैठे हुए हैं. ऐसे में थोड़ा-सा आराम और पौष्टिक आहार लेते हुए, अपने ऊर्जा-स्तर को उठाए और उसमें सुधार करें.
कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस हफ्ते आपको ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं. इसके लिए अच्छा खानपान लेते हुए, आपको फल और ह्री पत्तेदार सब्जियां खाने की ज़रूरत होगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत सप्ताह का लुत्फ़ लें.
तुला साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के जातकों को इस सप्ताह, छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के अलावा, कोई भी बड़ा रोग होने की आशंका न के बराबर ही रहेगी. हालांकि कोई भी मौसमी बीमारी होने पर घर पर स्वयं अपना इलाज न करते हुए, आपको बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई नहीं खाने की हिदायत दी जाती है.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप अपनी व्यस्त दिनचर्या में से, कुछ सुकून भरे पल निकालते हुए, ख़ुद को पर्याप्त समय दे सकेंगे क्योंकि चतुर्थ भाव में शनि देव स्थित हैं. ऐसे में इस अच्छे मौक़े का फ़ायदा उठाए और अच्छी सेहत के लिए रोज़ाना पैदल ही, सैर पर जाएं.
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपकी सेहत आपके ही हाथों में होगी. इसलिए अपनी मानसिक स्थिति को दुरुस्त करने के लिए, इस दौरान ध्यान और योग का नियमित रूप से अभ्यास करें और बासी भोजन से परहेज करें. घर के छोटे सदस्यों के साथ, इस सप्ताह वाद-विवाद आपके मन में झुंझलाहट पैदा करेगा.
मकर साप्ताहिक राशिफल
स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार, ये सप्ताह भी स्वास्थ्य के नज़रिये से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है. हालांकि इस दौरान आपको कुछ बातों पर खास विशेष रुप से ध्यान देना होगा, जैसे: समय मिलने पर पार्क में कसरत या योग करें व रोज़ाना नियमित रूप से सुबह-शाम करीब 30 मिनट तक चलें.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
खुद को फिट रखने के लिए, इस सप्ताह आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी. क्योंकि इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा. जिसके कारण आप अपनी सेहत को बेहतर रखने के लिए, कम प्रयास भी करेंगे तब भी, आप खुद को सेहतमंद रखने में सफल हो सकेंगे.
मीन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य राशिफल को देखें तो, आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा क्योंकि लग्न भाव यानी कि प्रथम भाव में देव गुरु बृहस्पति विराजमान हैं. आपका आर्थिक जीवन इस सप्ताह भर, अच्छा रहने के योग बन रहे हैं.