Shaurya Punj
मेष राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन पर पड़ेगा ये असर
काम का अत्यधिक बोझ बढ़ने वाला है. इसलिए आपको अपने कार्यों पर लक्ष्य केंद्रित करने की जरूरत है.
वृषभ राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन पर पड़ेगा ये असर
पहले से संचित किया धन इस समय आपके काम आ सकता है. आने वाले समय में आपको जल्द ही नए कार्य उपलब्ध होंगे
मिथुन राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन पर पड़ेगा ये असर
आय में वृद्धि होगी और अच्छे फलों की प्राप्ति होगी. कर्म और आय के लिहाज से गुरु का राशि परिवर्तन अच्छा साबित होगा.
कर्क राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन पर पड़ेगा ये असर
यात्रा के योग बन रहे हैं. यह यात्रा लाभदायक साबित होगी और इससे करियर में नई-नई संभावनाएं बनेंगी.
सिंह राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन पर पड़ेगा ये असर
सिंह राशि वालों के लिए फायदेमंद रहेगा. आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है
कन्या राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन पर पड़ेगा ये असर
परिवार की सलाह से चलेंगे तो सभी काम सफल होंगे.
तुला राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन पर पड़ेगा ये असर
आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी और सभी इच्छाएं पूरी होगी. करियर ग्रोथ भी अच्छा रहेगा
वृश्चिक राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन पर पड़ेगा ये असर
कार्यक्षेत्र और पारिवारिक जीवन में थोड़ी कठिनाई हो सकती है. इसलिए नौकरी और गृहस्थ जीवन में संतुलन बनाकर चलना होगा.
धनु राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन पर पड़ेगा ये असर
आप खुश और सकारात्मकत से भरे रहेंगे. जीवन में तरक्की होगी और रुके हुए काम भी पूरे होंगे.
मकर राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन पर पड़ेगा ये असर
पूरी एकाग्रता के साथ काम करें. आप तय समय पर काम को पूरा करने की कोशिश करें.
कुंभ राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन पर पड़ेगा ये असर
अपनी आर्थिक स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत हैं, जोकि भविष्य में आपके काम आएगी. धन संचय करने में जीवनसाथी का भी साथ मिलेगा.
मीन राशि पर गुरु के राशि परिवर्तन पर पड़ेगा ये असर
गुरु की दृष्टि सभी तरह से आपकी सहायता करेगी और सभी कार्य में गुरु से शुभ फल प्राप्त होंगे