Bimla Kumari
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा तथा छोटी-छोटी खुशियाँ मिलती ही रहेंगी जिससे मन प्रसन्नचित्त रहेगा.
वृष राशि- परिवार के किसी सदस्य से कोई दुखद समाचार भी मिल सकता हैं. ऐसे में व्यवहार में संतुलन बनाए रखें.
मिथुन राशि- कहीं से अच्छा रिश्ता भी आ सकता हैं लेकिन आपकी माता का मन उसमे कम होगा.
कर्क राशि- ऐसे में वह बात मन में ही रह जाएगी जिसका पछतावा भी रहेगा. मित्रों की सहायता मिल सकती हैं.
सिंह राशि- पहले से ही उस पर नज़र बनाए रखे क्योंकि यह अवसर केवल आज तक के लिए ही होगा.यात्रा लाभदायक रहेगी.
कन्या राशि- आपकी माता और चाची के बीच झगड़ा हो सकता हैं. ऐसे में आपका बीच में बोलना विवाद को हवा देने का काम कर सकता हैं जो कि अच्छा नही रहेगा.
तुला राशि- पिता के साथ बाहर जाना होगा. पत्नी के साथ कुछ बातों को लेकर मतभेद सामने आएगा लेकिन समय रहते वह संभल जाएगा.
वृश्चिक राशि- सभी के साथ बोलते समय मीठी वाणी का प्रयोग करे.घर में अतिथियों का आगमन होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे.
धनु राशि- कोई बात मन ही मन प्रसन्न करेगी लेकिन इसे किसी से साँझा नहीं करेंगे.
मकर राशि- दु:खद समाचार मिल सकता है. भागदौड़ रहेगी. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.
कुंभ राशि- नौकरी में लाभ मिलने के संकेत है.शैक्षणिक व शोध इत्यादि कार्यों के परिणाम सुखद रहेंगे.
मीन राशि- कहीं से आपको नौकरी के लिए अच्छा प्रस्ताव आ सकता हैं जिससे घरवालों का मन आनंदित रहेगा.स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं.