Shaurya Punj
मेष दैनिक राशिफल
लाभ के अवसर हाथ आएंगे.मान-सम्मान मिलेगा.परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ संकेत मिल सकता है.भाई-बहन से आपका लगाव और बढ़ेगा.
वृष दैनिक राशिफल
कारोबार मनोनुकूल चलेगा.मित्रों का सहयोग लाभ में वृद्धि करेगा.आज के दिन आप अपने पिता से बातचीत करते समय सावधानी बरते क्योंकि आपकी कही कोई बात उन्हें चुभ सकती है.
मिथुन दैनिक राशिफल
किसी भी व्यक्ति के उकसाने में न आएं.नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा व उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी.
कर्क दैनिक राशिफल
परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.इच्छाशक्ति प्रबल करें.फालतू खर्च होगा.विवाहित लोगों का अपने साथी के साथ मतभेद हो सकता हैं
सिंह दैनिक राशिफल
आप अपने शरीर में कमजोरी का अनुभव कर सकती हैं व साथ में मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा.डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है.यात्रा मनोनुकूल रहेगी.नए काम हाथ में आएंगे.
कन्या दैनिक राशिफल
भाई-बहन आपसे निराश हो सकते हैं, इसलिए अपने विचारों को खुला रखे और उनकी बातो को उचित सम्मान दे.अपने गुस्से को नियंत्रण में रखे.तुला दैनिक राशिफल
तुला दैनिक राशिफल
यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी.नए काम मिल सकते हैं.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को संयम रखने की आवश्यकता होगी व धैर्यपूर्वक आगे की परीक्षा के लिए तैयारी करनी होगी.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है.नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज कुछ मुश्किलें आ सकती हैं.काम का ज्यादा बोझ होने के कारण आप तनाव में रह सकते हैं.
धनु दैनिक राशिफल
प्रसन्नता तथा मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे.आपका अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बातों को लेकर मतभेद हो सकता हैं व आपसी झगड़ा खुलकर बाहर आ सकता हैं.
मकर दैनिक राशिफल
नौकरी में अधिकारी अधिक की अपेक्षा करेंगे.छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा व उन्हें अपने सीनियर्स का भी पूरा सहयोग मिलेगा.
कुंभ दैनिक राशिफल
हमेशा चौकन्ना व सजग रहे तथा अपने चारों ओर खासकर ध्यान बनाए रखे ताकि कोई अनहोनी ना हो.पुराने साथियों तथा रिश्तेदारों से मुलाकात सुखद रहेगी.अच्छे समाचार प्राप्त होंगे.
मीन दैनिक राशिफल
व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा.यदि आप भारी सामान उठाते हैं तो सचेत रहे क्योंकि रीढ़ की हड्डी में मोच आ सकती है.यदि इस ओर ध्यान नही दिया तो यह समस्या आगे चलकर बढ़ भी सकती है.