Shaurya Punj
मेष दैनिक राशिफल
उधार दिया धन मिलने से राहत हो सकती है. जीवनसाथी का सहयोग उलझे मामले सुलझाने में सहायक हो सकेगा. वाहन सावधानी से चलाएँ.
वृष दैनिक राशिफल
प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों का मन भी नयी चीज़ों के प्रति आकर्षित होगा जिससे उनका मन अपने काम में नही लगेगा.
मिथुन दैनिक राशिफल
भाई या बहन का भी साथ मिल सकता हैं जिससे आपको सहायता मिलेगी. इस दौरान आप थकान का भी अनुभव कर सकते हैं जिससे मानसिक तनाव भी हो सकता है.
कर्क दैनिक राशिफल
कुछ क्षेत्रों में उन्हें असफलता हाथ लग सकती हैं लेकिन आत्म-विश्वास पहले की तुलना में मजबूत होगा. ऐसे समय में किसी भी समस्या का डटकर सामना करे.
सिंह दैनिक राशिफल
भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभ देंगे. रोजगार मिलेगा. शत्रु भय रहेगा. निवेश व नौकरी लाभ देंगे. व्यापार अच्छा चलेगा.
कन्या दैनिक राशिफल
आपकी माता का स्वास्थ्य खराब रह सकता हैं जिससे मन विचलित रहेगा.अतिथियों का आवागमन रहेगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी.
तुला दैनिक राशिफल
बीपी और शुगर के रोगी बाहर का खाना खाने से बचे और घर पर भी पोष्टिक आहार का ही सेवन करे.चोट, चोरी व विवाद से हानि संभव है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
रोमांस में समय बीतेगा. मेहनत का फल मिलेगा. कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी.
धनु दैनिक राशिफल
जिनका विवाह नही हुआ हैं उन्हें आज के दिन किसी के ऊपर आकर्षण का भाव आ सकता हैं. जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न ले अन्यथा यह आपके लिए हानिकारक सिद्ध होगा.
मकर दैनिक राशिफल
आपको कही से काम करने का अवसर प्राप्त होगा जिसे हाथ से न जाने दे क्योंकि भविष्य की दृष्टि से यह आपके लिए सहायक सिद्ध होगा.
कुंभ दैनिक राशिफल
सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी. आर्थिक अनुकूलता रहेगी. रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा. राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं.
मीन दैनिक राशिफल
आपके अंदर दया का भाव जागृत होगा जो समाज सेवा की प्रेरणा देगा.नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा.