Aaj Ka Rashifal, 12 मई 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

Shaurya Punj

मेष राशि
यदि आप प्रेम संबंध में है तो आज के दिन पार्टनर से कोई ऐसी बात ना कहे जो बाद में चलकर आपके लिए दुविधा पैदा करे.

मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics

वृषभ राशि
यदि आपका मन कुछ दिनों से किसी काम में अटका हुआ था और उसमे आगे का कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा था तो आज किसी रिश्तेदार के द्वारा इसमें सहायता की जाएगी.

वृषभ राशि | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन राशि
 व्यवसाय ठीक चलेगा. चोट व रोग से बाधा संभव है.आज का दिन पारिवारिक जीवन के लिए पहले की तुलना में बेहतर रहेगा.

मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics

 कर्क राशि
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. यदि आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम कर रहे है तो लाभ में रहेंगे.

कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics

सिंह राशि
 पत्नी और माँ के बीच नोकझोंक होने की संभावना है. व्यापार में नए ग्राहक तो जुड़ेंगे लेकिन पुराने ग्राहक आपसे छिटक भी सकते है.

सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics

कन्या राशि
जोखिम न उठाएं. सरकारी अधिकारी आज के दिन थोड़ा सावधान रहे और कुछ भी ऐसा कार्य ना करे जिससे आपकी छवि को नुकसान हो.

कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics

तुला राशि
 यदि उन्हें पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो आज के दिन डॉक्टर के संपर्क में रहे ताकि कोई समस्या ना हो.

तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक राशि
 आप अपने दोस्तों की मदद से समस्याओं का हल पा सकते हैं. जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं, उसका स्वास्थ्य अचानक चिंता का विषय बन सकता है.

वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics

धनु राशि
विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से हटकर अन्य कामो में लगेगा और वे उसी में ही अपना करियर बनाने का विचार करेंगे.

धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics

मकर राशि
अपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है. तनाव रहेगा. यदि विवाह हो चुका है तो आपके जीवनसाथी को कोई नयी जॉब या नया काम मिल सकता है.

मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ राशि
दोपहर में मन में बेचैनी रह सकती है जिस कारण मन किसी काम में नहीं लग पाएगा लेकिन यदि आपने संयम से काम लिया तो स्थिति संभल जाएगी.

कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics

मीन राशि
 प्रेम संबंध में है तो आपका प्रेमी आपसे सहायता की उम्मीद करेगा लेकिन आप उसमे अक्षम रहेंगे. इस कारण दोनों के बीच रिश्तों में तनाव उत्पन्न होगा.

मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics