Aaj Ka Rashifal, 18 मार्च 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

Shaurya Punj

मेष दैनिक राशिफल

मित्रों और करीबी जनों के द्वारा आपके हौसले को बढ़ाया जाएगा जिससे आत्म-विश्वास बढ़ेगा.मेहमानों का आवागमन होगा. व्यय होगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी.

मेष दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृष दैनिक राशिफल

मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ होगा. दूर रहने वाले व्यक्तियों से संपर्क के कारण लाभ हो सकता है.

वृष दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन दैनिक राशिफल

माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.बुरी खबर मिल सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. भागदौड़ रहेगी. आय में कमी होगी.

मिथुन दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कर्क दैनिक राशिफल

प्रेम संबंधो में एक नयी उड़ान देखने को मिलेगी तथा जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. किसी बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. प्रसन्नता बनी रहेगी.

कर्क दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

सिंह दैनिक राशिफल

विवाद न करें. संपत्ति की खरीद-फरोख्त हो सकती है. आय बढ़ेगी. मन में उत्साहपूर्ण विचारों के कारण समय सुखद व्यतीत होगा.

सिंह दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कन्या दैनिक राशिफल

जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. राजकीय बाधा दूर होगी. बेचैनी रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. अर्थ प्राप्ति के योग बनेंगे. विवादों से दूर रहना चाहिए.

कन्या दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

तुला दैनिक राशिफल

माता से सहयोग प्राप्त होगा तथा उनके प्रति प्रेम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है.

तुला दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक दैनिक राशिफल

कानूनी अड़चन दूर होगी. अध्यात्म में रुचि रहेगी. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. रुके धन के लिए प्रयत्न जरूर करें.

वृश्चिक दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

धनु दैनिक राशिफल

कार्यस्थल पर परिवर्तन लाभ में वृद्धि करेगा. योजना फलीभूत होगी. नए अनुबंध होंगे. कष्ट होगा. पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी.

धनु दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मकर दैनिक राशिफल

काम के प्रति उदासीनता का भाव भी पनप सकता है.यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. डूबी हुई रकम प्राप्त होगी. आय में वृद्धि होगी. प्रमाद न करें.

मकर दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ दैनिक राशिफल

घर में खुशी का माहौल रहेगा तथा सभी के बीच प्रेम संबंधो में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.शत्रु सक्रिय रहेंगे. कुसंगति से हानि होगी. व्ययवृद्धि होगी. लेन-देन में सावधानी रखें, जोखिम न लें.

कुंभ दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मीन दैनिक राशिफल

नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. परीक्षा आदि में सफलता मिलेगी. पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है.

मीन दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics