Shaurya Punj
मेष दैनिक राशिफल
आप निजी जीवन को लेकर काफी भावुक रहेंगे और अपने जीवन में प्रेम के प्रति विशेष आकर्षण महसूस करेंगे.
वृष दैनिक राशिफल
व्यापार में वृद्धि होगी.किसी मीटिंग-फंक्शन के लिए भी आज आपको कॉल आ सकती है. परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा. दूर-दराज के लोगों से बातचीत होगी.
मिथुन दैनिक राशिफल
आपको अपने उच्च अधिकारियों द्वारा सराहना प्राप्त होगी. व्यापार में आज अत्यधिक परिश्रम एवं संघर्ष की स्थिति रहेगी. सामाजिक मान-सम्मान प्राप्त होगा.
कर्क दैनिक राशिफल
सहकर्मी के साथ आपसी समझ उत्पन्न होगी. व्यापार में धन की प्राप्ति का योग अच्छा रहेगा.
सिंह दैनिक राशिफल
व्यापार में धन का लाभ मिलेगा. शत्रु पर विजय प्राप्त कर सकने में सफल होंगे. परिवार में मानसिक अशांति रहेगी. क्रोध पर नियत्रंण रखें.
कन्या दैनिक राशिफल
परिवार में अचानक कुछ परेशानियां आ सकती है. हालांकि पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से ही समस्या का समाधान भी प्राप्त होगा.
तुला दैनिक राशिफल
विवादों के अंत के साथ ही परिवार एवं समाज में सौहार्द्र निर्मित होगा.वाहन चालन में सचेत रहें एवं जोखिमपूर्ण कार्यों को नहीं करें.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
निराशा को त्यागकर अपनी हिम्मत का सहारा रखें.प्रेम संबंधों में किसी दूसरे के कारण गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं.जो भी कार्य आपने लिया है,उसे समय पर पूरा करने का प्रयास करें.
धनु दैनिक राशिफल
न्यायालयीन एवं संपत्ति के मामलों में विजय प्राप्त होगी. प्रतिष्ठित लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. कार्यस्थल पर वातावरण मनमाफिक रहेगा. नई जिम्मेदारी मिल सकती है.नकारात्मकता को हावी नहीं होने दें.
मकर दैनिक राशिफल
इस समय आपको परिवार की ओर से कुछ लाभ हो सकता है या कोई सहायता प्राप्त हो सकती है.अवांछित लोगों से मिलना होगा.
कुंभ दैनिक राशिफल
लाभ में वृद्धि के आसार बनेंगे एवं समय अच्छा व्यतीत होगा. धार्मिक कार्यों में जाना पड़ सकता है. संतान से सुख प्राप्त होगा.
मीन दैनिक राशिफल
परिवार की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है.सगे-संबंधियों का सहयेाग मिलेगा एवं आत्मविश्वास प्रबल रहेगा.कार्य के प्रति उत्साहित रहेंगे.