Aaj Ka Rashifal, 30 अप्रैल 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

Shaurya Punj

मेष राशि
आप पेशेवर जीवन में काफी व्यस्त रहेंगे.पैतृक संपत्ति संबंधित कोई मामला चल रहा है तो उसका समाधान आ सकता है.आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी.

मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics

वृषभ राशि
किसी भी नए कार्य में आपको सफलता मिलेगी.सामाजिक जीवन में आपका मान सम्‍मान बढ़ेगा.मित्रो में आपका दबबदबा बढ़ेगा.

वृषभ राशि | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन राशि
जमीन संबंधी लेन देन में आपको मोटा मुनाफा होने की संभावना है.जीवन साथी को अपना महत्‍वपूर्ण समय देने का प्रयास करेंगे.

मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics

 कर्क राशि
 विवेक एवं कौशल के कारण आप पेशेवर जीवन में काफी प्रगति करेंगे.छात्र वर्ग के लिए सप्ताह काफी अच्छा व्यतीत होने की संभावना है.

कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics

सिंह राशि
आपके करीबी मित्र एवं बिजनस पार्टनर आपकी प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.वैवाहिक संबंधों में अधिक निकटता आने की प्रबल संभावना है.

सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics

कन्या राशि
नए कार्य शुरू करते समय काफी सतर्क रहने की जरूरत रहेगी.आपको कारोबारी हिस्सेदारों एवं मित्रों से व्यावसायिक मामलों में खूब सारा सहयोग मिलेगा.

कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics

तुला राशि
नए प्लाट, वस्त्र, अलंकार इत्यादि की खरीददारी का योग है.राजनीति में उच्च पदस्थ जातकों के लिए समय काफी अच्छा है.

तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक राशि
राजनीति से जुड़े जातकों के लिए प्रगतिपूर्ण समय है.छात्र वर्ग को सावधान रहें क्योंकि दोस्त मनोरंजक गतिविधियों की तरफ खींचने का प्रयास करेंगे.

वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics

धनु राशि
संतान संबंधित कार्यों में प्रगति की संभावना है.नया वाहन खरीदने के लिए समय अनुकूल है.घर के नवीनीकरण पर धन खर्च हो सकता है.

धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics

मकर राशि
इस समय मतभेद दूर होंगे एवं संबंध अच्छे होंगे.व्यवसाय से जुड़े जातक कुछ नया करने के बारे में विचार करेंगे.

मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ राशि
भाई बहन के साथ संबंधों में काफी सुधार होने की संभावना है.नए वस्त्र एवं आभूषण खरीदने से के योग हैं.

कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics

मीन राशि
आप व्यवसाय में उल्लेखनीय प्रगति करेंगे.नौकरीपेशा जातकों को प्रोत्‍साहन राशि मिल सकती है.कार्य निष्‍ठा के कारण संस्‍थान में आपका मान सम्‍मान बढ़ेगा.

मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics