Bimla Kumari
मेष राशिफल- अधिक तनाव के कारण सिर दर्द की परेशानी हो सकती है. आपकी वाणी में मिठास रहेगी और आपका बात करने का तरीका संगी को आपकी ओर आकर्षित करेगा.
वृष राशिफल- पारिवारिक जीवन भी खुशनुमा रहेगा. शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में आज खुशी भरे पल आएंगे.
मिथुन राशिफल- आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी देखने को मिलगे तथा नए कार्यों को करने का जोश आएगा.घर-बाहर तनाव रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. जल्दबाजी न करें.
कर्क राशिफल- धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. यात्रा सफल रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. कानूनी बाधा दूर होकर लाभ होगा. पूँजी निवेश बढ़ेगा. पहले किए गए कार्यों का लाभदायी फल आज मिल सकेगा.
सिंह राशिफल- मन में बेचैनी का भाव रहेगा तथा किसी का भी साथ पसंद नहीं आएगा. परिवार वालों का साथ मिलेगा लेकिन वह संतोषप्रद नही होगा.
कन्या राशिफल- छात्रों को अपने अध्यापकों से किसी बात को लेकर डांट सुननी पड़ सकती हैं. जोड़ों का दर्द हो सकता हैं. शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है. भागदौड़ रहेगी
तुला राशिफल- किसी अपने के द्वारा आपकी सहायता की जाएगी लेकिन संतोष नहीं मिल पाएगा.चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है.
वृश्चिक राशिफल- आपने अपनी दिनचर्या में परिवर्तन नही लाया तो भविष्य के लिए घातक सिद्ध होगा.भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी.
धनु राशिफल- घर का काम अधिक होगा. माता का स्वास्थ्य ढीला रह सकता है.पुराना रोग उभर सकता है. भागदौड़ रहेगी.
मकर राशिफल- व्यापार में उन्नति संभव है तथा बाजार में आपको लेकर अच्छा माहौल बनेगा.पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा.
कुंभ राशिफल- आकस्मिक रूप से धन लाभ मिलने के संकेत हैं.प्रयास सफल रहेंगे. प्रशंसा प्राप्त होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी.
मकर राशिफल- आलोचकों की संख्या बढ़ सकती हैं तथा उनकी कोई बात आपके मन को खिन्न-भिन्न भी कर सकती हैं.पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी.