Shaurya Punj
मेष दैनिक राशिफल
छात्रों का मन रचनात्मकता में ज्यादा लगेगा.कोई पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें.
वृष दैनिक राशिफल
प्रेम जीवन में नया मोड़ आ सकता हैं जो आपको आनंदित करेगा.किसी लंबे मनोरंजक प्रवास का कार्यक्रम बन सकता है. आंखों का विशेष ध्यान रखें. चोट व रोग से बचें.
मिथुन दैनिक राशिफल
परिवार को लेकर चिंता बनी रहेगी.आर्थिक वृद्धि के लिए नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है.
कर्क दैनिक राशिफल
व्यापार में ऊँच-नीच की स्थिति बनी रहेगी.गृहस्थ जीवन में आनंद का वातावरण रहेगा. जीवनसाथी को भेंट व उपहार देना पड़ सकता है. किसी अनहोनी की आशंका रह सकती है.
सिंह दैनिक राशिफल
छात्रों को आज किसी काम में समस्या हो सकती हैं.जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता बनी रहेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
कन्या दैनिक राशिफल
पहले किसी व्यक्ति को दिए गए कर्ज की वसूली हो सकती है. व्यावसायिक प्रवास सफल रहेगा. धन प्राप्ति सु्गम होगी. घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी.
तुला दैनिक राशिफल
घर में किसी सदस्य की नौकरी भी लग सकती है.कोई बड़ा खर्च अचानक सामने आ सकता है. व्यवस्था में मुश्किल होगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. गुस्से पर काबू रखें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
जॉब की तलाश में हैं तो हाथ में कुछ अच्छे ऑफर आएंगे.रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. कार्य के प्रति उत्साह रहेगा. जल्दबाजी न करें. भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना सफल रहेगी.
धनु दैनिक राशिफल
अंदर से उदासी छाई रहेगी लेकिन किसी से कह नहीं पाएंगे. घर का माहौल ठीक रहेगा.कामकाज में अधिक ध्यान देगा पड़ेगा. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है.
मकर दैनिक राशिफल
मन को शांत रखकर सोचे कि उनसे कैसा निपटा जाए.पहले किए गए प्रयास का लाभ अब मिलेगा. समय पर कर्ज चुका पाएंगे. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे.
कुंभ दैनिक राशिफल
किसी की बातो में आने से बचे.किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी.
मीन दैनिक राशिफल
पार्टनरशिप में लाभ मिलेगा.कामकाज में अधिक ध्यान देगा पड़ेगा. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. भागदौड़ रहेगी. समय पर काम नहीं होने से तनाव रहेगा. गुस्से पर काबू रखें.