Shaurya Punj
मेष राशि
करियर में नया करने के बारे में सोच सकते हैं. लोग आपसे खुश रहेंगे. कोई नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है.
वृषभ राशि
पारिवारिक जीवन बढ़िया रहेगा. आपको परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग और स्नेह मिलेगा.
मिथुन राशि
आज आप कोई नई बात सीख सकते हैं. किसी काम से आप लंबी यात्रा कर सकते हैं. ये यात्रा आपके लिये बहुत सुखद रहेगी .
कर्क राशि
जो छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा और उत्सव भी हो सकता है.
सिंह राशि
निवेश के मामले में आपको कोई नई सलाह मिल सकती है. कंप्यूटर स्टूडेंट्स के लिए दिन मिला-जुला रहने वाला है.
कन्या राशि
आपके अत्यधिक क्रोध से कोई बना हुआ काम बिगड़ भी सकता है, इसलिए आपको अपने गुस्से पर पूर्ण नियंत्रण रखना चाहिए.
तुला राशि
आपको आज कुछ मनोरंजन के मौके भी मिलेंगे. संतान से कोई खुशखबरी मिलने की संभावना भी बन रही है.
वृश्चिक राशि
अपने लिए कोई वाहन या भोग-विलासिता का साजो-सामान खरीदने की योजना बना रहे थे तो अब उसके फलीभूत होने का समय आ गया है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता का योग है.
धनु राशि
लवमेट के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है. परिवार के लोग आपके लिए मददगार होंगे. आज किस्मत से सब कुछ आपके फेवर में होगा. जो लोग किसी तरह की हॉस्पिटलिटी सर्विस से जुड़े हैं.
मकर राशि
आपके कार्य की प्रशंसा होगी. कार्य से संबंधित छोटी यात्रा सार्थक होगी. जो लोग रिलेशनशिप में हैं वे शादी करने का फैसला ले सकते हैं.
कुंभ राशि
अगर कोर्ट-कचहरी का कोई मामला है, तो वो आज आपके पक्ष में रहेगा. अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं, तो उससे बात करने के लिये दिन शानदार है.
मीन राशि
आर्थिक संदर्भ में पैसा बनाने की योजनाओं या आकर्षक प्रस्तावों से दूर रहना बेहतर है. इससे आने वाले महीनों में समस्या हो सकती है.