Shaurya Punj
मेष दैनिक राशिफल
आज आप दोनों भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे. दोनों के बीच सार्थक बातचीत होगी. आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेगा. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. संतान से कष्ट रहेगा.
वृष दैनिक राशिफल
धनार्जन होगा. समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान में बढ़ौत्री होगी. आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेंगे.
मिथुन दैनिक राशिफल
निवेश मनोनुकूल लाभ देगा. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. कोई पुराना रोग बाधा का कारण हो सकता है. सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा.
कर्क दैनिक राशिफल
निजी क्षेत्र के कर्मचारी अपने ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखे अन्यथा उनकी छवि नकारात्मक बन सकती हैं.धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. सत्संग का लाभ मिलेगा.
सिंह दैनिक राशिफल
यदि कोई काम अभी तक रुका हुआ था तो वह शुरू हो जायेगा जिसमे आपको लाभ मिलेगा. रुका हुआ धन भी वापस आने के संकेत हैं. ऐसे में अपने चारो ओर विशेष ध्यान बनाए रखे तथा किसी भी अवसर को हाथ से न जाने दे.
कन्या दैनिक राशिफल
चारो ओर सकारात्मक माहौल बना रहेगा जो आपके मन को और आनंदित करेगा.जल्दबाजी व लापरवाही से हानि होगी. राजकीय कोप भुगतना पड़ सकता है. विवाद न करें. शुभ समाचार प्राप्त होंगे.
तुला दैनिक राशिफल
छात्र किसी बात को लेकर आशंकित रहेंगे जिससे उनका मन पढ़ाई में कम लगेगा. ऐसे समय में अपने सीनियर्स का मार्गदर्शन आपको उचित राह दिखा सकता हैं.आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी. बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
कॉलेज में पढ़ रहे छात्र अपने लिए ऐसे विषयों में रुचि लेंगे जो भविष्य में उनका मार्ग प्रशस्त करेगा. यदि आपकी शिक्षा पूर्ण हो चुकी हैं व नौकरी की तलाश में हैं तो आज नए अवसर मिल सकते हैं. ऐसे में किसी अवसर को हाथ से न जाने दे तथा उस पर काम करे.
धनु दैनिक राशिफल
आज के दिन आपको अपने पार्टनर से कोई उपहार मिल सकता हैं जिससे मन खुश होगा. जिनके विवाह को 10 वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका हैं उन्हें अपने पार्टनर का भरपूर साथ मिलेगा तथा दोनों कही घूमने जाने का भी प्लान कर सकते हैं
मकर दैनिक राशिफल
अचानक लाभ के योग हैं. इसलिये उनके साथ स्नेहपूर्वक व्यवहार रखे व उनकी बात को ध्यान से सुने. परिवार में संपत्ति को लेकर कोई पुरानी बात छिड़ सकती हैं.
कुंभ दैनिक राशिफल
आज आपके किसी अपने के द्वारा पैसो में हेराफेरी करने का प्रयास किया जाएगा. इसलिये इस चीज़ को लेकर पहले से ही सावधान रहे.रुका हुआ धन प्राप्त होगा. प्रयास सफल रहेंगे. बुद्धि का प्रयोग करें.
मीन दैनिक राशिफल
परीक्षार्थियों को अपने लिए नए क्षेत्र में हाथ आजमाने का अवसर मिलेगा जिसमे वे रुचि भी लेंगे.आय में निश्चितता रहेगी. शत्रु शांत रहेंगे. व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा. बुरी खबर मिल सकती है.