Shaurya Punj
मेष राशि
आज आपकी बातों से लोग काफी इम्प्रेस होंगे. आपको कोई बड़ा फायदा होने के संकेत हैं. माता-पिता के साथ संबंधों में सुधार आयेगा.
वृषभ राशि
वित्तीय मामलों के लिए दिन अच्छा है. निवेश और बचत की योजनाएं भी बनाई जाएंगी. जीवनसाथी के साथ आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं.
मिथुन राशि
मित्रों के साथ बैठकर करियर के किसी मामले पर बातचीत करेंगे. आपका कोई जरुरी काम आज पूरा हो जायेगा. माता-पिता का साथ हमेशा बना रहेगा.
कर्क राशि
वित्तीय लाभ प्राप्त हो सकते हैं और नई साझेदारी भी होने की संभावना है. बढ़े हुए व्यय के कारण साझेदारी में कुछ समस्याएं पनप सकती है. आज आप थोड़े लापरवाह मूड में हो सकते हैं.
सिंह राशि
आपकी मेहनत सफल भी होगी. छोटे बच्चों को पिता से कोई अच्छा-सा उपहार मिलने की संभावना है. अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं, आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा.
कन्या राशि
सामान्य रूप से लोगों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे और आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. यह अवधि निवेश प्रयासों के लिए परिपक्व है, जो आपके करियर को बेहतरी की ओर ले जा सकती है.
तुला राशि
आसपास के कुछ लोग आपका विरोध कर सकते हैं. आज आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी. धैर्य और सही सोच आगे बढ़ने में आपकी मदद करेगी.
वृश्चिक राशि
अविवाहित युवक और युवतियों को अपना जीवनसाथी मिल सकता है. आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से अच्छी खबरें मिलेंगी.
धनु राशि
पारिवारिक रिश्तों के बीच आप सामंजस्य बनाने में सफल रहेंगे. शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा. पीपल के पेड़ को प्रणाम करें, आपको जीवन में बहुत लाभ मिलेंगे.
मकर राशि
जीवनसाथी तथा परिवार के साथ आनंददायी समय बीतेगा. आप अपनी या संतान की शिक्षा को लेकर कुछ हद तक चिंतित रह सकते हैं. आज स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रह सकता है.
कुंभ राशि
बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. आपकी कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी. दाम्पत्य संबंध मधुरता से भरपूर रहेगा. एकाउंट्स स्टूडेंट्स के लिए दिन फायदेमंद रहने वाला है.
मीन राशि
आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आप बच्चों से खुश रहेंगे और अपने जीवनसाथी के साथ संतोषप्रद जीवन का लाभ उठाएंगे. स्वास्थ्य के संदर्भ में आज आप चिड़चिड़े हो सकते हैं.