Aaj Ka Rashifal, 8 जून 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

Shaurya Punj

मेष राशि
आज आपका कोई नया दोस्त बन सकता है. किसी खास विषय पर सीनियर से फोन पर बातचीत हो सकती है.

मेष राशि | Prabhat Khahar Graphics

वृषभ राशि
आप बहुत महत्वपूर्ण लोगो के साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं. आपके दुश्मन आपका कुछ नहीं बिगड़ पाएंगे. व्यावसायिक क्षेत्र में आप कमांडिंग स्थिति में रहेंगे.

वृषभ राशि | Prabhat Khahar Graphics

मिथुन राशि
 जीवन में आगे बढ़ने के नए रास्ते अपने आप खुलते जायेंगे. कारोबारियों के लिए धन लाभ के योग बने हुए हैं. आप कोई नया कार्य प्रारंभ करने का मन बना सकते हैं.

मिथुन राशि | Prabhat Khahar Graphics

 कर्क राशि
आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. चूंकि आपको चोटों का खतरा है इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

कर्क राशि | Prabhat Khahar Graphics

सिंह राशि
आपको अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए और सबके साथ अच्छे संबंध बनाकर रखने की कोशिश करनी चाहिए. आज आप किसी काम में बहुत ज्यादा व्यस्त हो सकते हैं, लेकिन आपको कुछ समय परिवार के लिये जरूर निकालना चाहिए.

सिंह राशि | Prabhat Khahar Graphics

कन्या राशि
 कानून- सूट या विभागीय कार्यवाही आपको चिंतित कर सकती है. आप दूर या विदेशी स्थानों के लोगों के साथ व्यापार  में नुकसान उठा सकते हैं

कन्या राशि | Prabhat Khahar Graphics

तुला राशि
 वाहन चलाते समय आज आपको थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है. अगर आपके पास दोपहिया वाहन है, तो हेलमेट लगाना ना भूलें.

तुला राशि | Prabhat Khahar Graphics

वृश्चिक राशि
प्राधिकरण और रैंक के व्यक्ति आपको पक्ष देंगे और आप एक उच्च जिम्मेदार पद पर आसीन हो सकते हैं. आपकी आमदनी बढ़ेगी और आप उदार अनुलाभ का भी आनंद लेंगे.

वृश्चिक राशि | Prabhat Khahar Graphics

धनु राशि
 आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. आपको यात्रा से लाभ होगा. किसी मित्र से पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. परिवार में सभी सदस्यों के साथ आपसी सामंजस्य बना रहेगा.

धनु राशि | Prabhat Khahar Graphics

मकर राशि
अधिकारियों के साथ व्यवहार करते समय आपको सावधान रहना चाहिए और उनका विरोध करने से बचें . व्यावसायिक सन्दर्भ में कुछ नवीन परिवर्तन हो सकते हैं.

मकर राशि | Prabhat Khahar Graphics

कुंभ राशि
शाम को मेहमानों के आने से घर का माहौल अच्छा बना रहेगा. काम को लेकर आपकी कई योजनाएँ आज समय से पूरी हो जायेंगी.

कुंभ राशि | Prabhat Khahar Graphics

मीन राशि
आपके पास कई अवसर होंगे और वरिष्ठों से सहयोग प्राप्त वित्तीय स्थिति में भी काफी सुधार होगा. आपका पारिवारिक-जीवन खुशहाल और आनंदमय रहेगा.

मीन राशि | Prabhat Khahar Graphics