Aaj Ka Rashifal, 2 फरवरी 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

Shaurya Punj

मेष दैनिक राशिफल

जोखिम न लें. विवाद से बचें. राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे. सुबह की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन बाद में कुछ अनहोनी घटित हो सकती हैं.

मेष दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृष दैनिक राशिफल

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. कामकाज में धैर्य रखने से सफलता मिल सकेगी. योजनाएं फलीभूत होंगी.परिवार में किसी सदस्य को लेकर खुशखबरी मिल सकती हैं

वृष दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन दैनिक राशिफल

प्रसन्नता रहेगी.धनार्जन होगा. समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान में बढ़ौत्री होगी.किसी के साथ अनबन चल रही हैं या बात बंद हैं तो आज उनके साथ बातचीत करें. रिश्ते मजबूत बनेंगे

मिथुन दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कर्क दैनिक राशिफल

व्यवसाय ठीक चलेगा.चिंता रहेगी.जोखिम न उठाएं. संतान से मदद मिलेगी.आर्थिक स्थिति में प्रगति की संभावना है.आज के दिन भाग्य आपके साथ है और आप जो भी करने का सोचेंगे उसमें सफलता पाएंगे.

कर्क दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

सिंह दैनिक राशिफल

लेन-देन में सावधानी रखें. विवाद न करें. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएंगे. सोशल मीडिया पर किसी के प्रति आपको आकर्षण आ सकता हैं.

सिंह दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कन्या दैनिक राशिफल

वरिष्ठजन सहयोग करेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे. यात्रा कष्टप्रद हो सकती है.परिवार में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता हैं

कन्या दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

तुला दैनिक राशिफल

झंझटों में न पड़ें. शत्रु सक्रिय रहेंगे. कार्य की प्रवृत्ति में यथार्थता व व्यावहारिकता का समावेश आवश्यक है.व्यापार में नई योजनाओं पर कार्य नहीं होंगे.

तुला दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक दैनिक राशिफल

व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. आय बढ़ेगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करना चाहिए. घर में कोई छोटा भाई या बहन है तो उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखे

वृश्चिक दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

धनु दैनिक राशिफल

स्वास्थ्य पर व्यय होगा. विवाद न करें. यात्रा में अपनी वस्तुओं को संभालकर रखें. कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें.नए शत्रु बन सकते हैं जो आपका अहित करने का सोचेंगे.

धनु दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मकर दैनिक राशिफल

यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. जोखिम न लें. व्यावसायिक चिंता दूर हो सकेगी.किसी के द्वारा आपको उकसाने का प्रयास किया जा सकता है.

मकर दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ दैनिक राशिफल

मान बढ़ेगा.व्यवसाय ठीक चलेगा. अपनी बुद्धिमत्ता से आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे.नौकरी में उन्नति होगी और सभी आपके काम से संतुष्ट दिखाई देंगे.

कुंभ दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मीन दैनिक राशिफल

धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रसन्नता रहेगी. भूमि, आवास की समस्या रह सकती है.आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेगा.निराशा को स्वयं पर हावी ना होने दे अन्यथा परिणाम बुरे होंगे.

मीन दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics