Aaj Ka Rashifal, 16 मार्च 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

Shaurya Punj

मेष दैनिक राशिफल

यदि आपने विश्वास बनाए रखा तो यही बाते सब गलतफहमी दूर कर देंगी.संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. थकान महसूस होगी. रोजगार में वृद्धि होगी.

मेष दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृष दैनिक राशिफल

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. व्यवसाय मनोनुकूल लाभ होगा.

वृष दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन दैनिक राशिफल

कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. हानि, भय, कष्ट का वातावरण बनेगा.

मिथुन दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कर्क दैनिक राशिफल

परिवार के लोगों से सहयोग मिलेगा तथा आप भी उनसे प्रसन्न दिखाई देंगे.चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. व्यवसाय ठीक चलेगा. जल्दबाजी न करें.

कर्क दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

सिंह दैनिक राशिफल

भविष्य को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी.यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. बकाया वसूली होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. विवाद न करें. नेत्र पीड़ा की संभावना.

सिंह दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कन्या दैनिक राशिफल

सभी परिवार वाले आपको लेकर सकारात्मक रुख रखेंगे.दौड़-धूप अधिक होगी. बुरी सूचना मिल सकती है. विवाद न करें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.

कन्या दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

तुला दैनिक राशिफल

किसी बात की आशंका मन में तो रहेगी लेकिन कुछ लोगों के साथ के कारण वह दूर हो जाएगी.चिंता तथा तनाव रहेंगे. फालतू खर्च होगा. कुसंगति से बचें.

तुला दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक दैनिक राशिफल

आज का दिन चिंता और आशंका से भरा हुआ होगा. इसके लिए आप अपने मित्रों से भी बातचीत करेंगे.राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा.

वृश्चिक दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

धनु दैनिक राशिफल

भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. शत्रु शांत होंगे. कष्ट-भय की संभावना है.

मकर दैनिक राशिफल

कार्यप्रणाली में सुधार होगा. योजना फलीभूत होगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. यात्रा के योग बनेंगे.

धनु दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ दैनिक राशिफल

कार्यसिद्धि होगी. प्रसन्नता रहेगी. घर-बाहर पूछ-परख बनी रहेगी. मातृपक्ष से परेशानी होगी. दुर्घटना की संभावना. धन मिलने की परिस्‍थिति निर्मित होगी.

कुंभ दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मीन दैनिक राशिफल

नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ होगा. प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें. शुभ समाचार की आशा बंधेगी. शत्रु षड्यंत्र रचेंगे.

मीन दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics