Aaj Ka Rashifal, 15 फरवरी 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

Shaurya Punj

मेष दैनिक राशिफल

घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में संतोष रहेगा. निवेश शुभ रहेगा.

मेष दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृष दैनिक राशिफल

शत्रु सक्रिय रहेंगे. शारीरिक कष्‍ट संभव है. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है.

वृष दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन दैनिक राशिफल

मन में नए-नए विचारों का समावेश होगा तथा कुछ नया करने का विचार भी मन में आएगा.अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें.

मिथुन दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कर्क दैनिक राशिफल

पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे और डॉक्टर के संपर्क में रहे.धनहानि संभव है, सावधानी रखें.

कर्क दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

सिंह दैनिक राशिफल

अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और सभी के साथ उचित व्यवहार करे.कष्ट, तनाव व चिंता का वातावरण बन सकता है. शत्रु पस्त होंगे. धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी.

सिंह दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कन्या दैनिक राशिफल

मान-सम्मान मिलेगा. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा.यदि आपके बच्चे अभी स्कूल में है तो उनकी कोई बात आपको प्रसन्न करेगी.

कन्या दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

तुला दैनिक राशिफल

नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. लंबित कार्य पूर्ण होंगे. प्रमाद न करें. घर में सबकुछ सुख-शांति से होगा और आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.

तुला दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक दैनिक राशिफल

किसी बात को लेकर सभी सदस्यों के बीच गहन चर्चा भी होगी.पुराना रोग उभर सकता है. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी.

वृश्चिक दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

धनु दैनिक राशिफल

जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. निवेश में जल्दबाजी न करें.सिंगल लोगों को निराशा हाथ लगेगी लेकिन कुछ अप्रत्याशित घटित होगा.

धनु दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मकर दैनिक राशिफल

लेन-देन में जल्दबाजी न करें. यदि आप कॉलेज के प्रथम वर्ष में है तो आज के दिन किसी क्षेत्र में काम करने का अवसर प्राप्त होगा और आप इसके लिए उत्साहित भी दिखाई देंगे.

मकर दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ दैनिक राशिफल

कारोबार में वृद्धि के योग हैं. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रेमी की कुछ बातो को लेकर शक होगा लेकिन यह व्यर्थ का होगा. ऐसे में उनसे खुलकर बात करे अन्यथा बात बिगड़ जाएगी.

कुंभ दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मीन दैनिक राशिफल

चाचा-चाची आपके घर नही रहते है तो आज उनका भी घर आना होगा और सभी मिलकर पुरानी बातें करेंगे.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बेचैनी रहेगी. प्रयास सफल रहेंगे.

मीन दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics