Shaurya Punj
मेष दैनिक राशिफल
विवेक से कार्य करें. लाभ में वृद्धि होगी. फालतू की बाते पर ध्यान नहीं दे स्वास्थ ठीक रहेगा. आप पहले की अपेक्षा स्वयं को ज्यादा मजबूत और स्वस्थ पाएंगे.
वृष दैनिक राशिफल
पुराना रोग उभर सकता है. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. हल्की हंसी-मजाक करने से बचें.यदि आप अभी प्रेम जीवन में हैं तथा अपने साथी से दूर है तो आज के दिन आपकी उनसे भेंट हो सकती हैं.
मिथुन दैनिक राशिफल
घर में मेहमानों का आगमन होगा. व्यय होगा. सही काम का भी विरोध हो सकता है. जल्द ही कोई खुशखबरी मिलेगी.
कर्क दैनिक राशिफल
राजभय रहेगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. घर में मेहमानों का आगमन होगा. व्यय होगा.
सिंह दैनिक राशिफल
आवश्यक वस्तुएं गुम हो सकती हैं. चिंता तथा तनाव रहेंगे. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. भेंट व उपहार देना पड़ सकता है. प्रयास सफल रहेंगे.
कन्या दैनिक राशिफल
दु:खद समाचार मिल सकता है. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे.नव-विवाहित लोगों को अपने साथी से कोई उपहार मिल सकता हैं
तुला दैनिक राशिफल
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन राजनीति के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोग अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे तथा उनकी किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से बातचीत हो सकती हैं.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
आपकी किसी से दुश्मनी भी हो सकती है जिससे छवि का नकारात्मक बनने की संभावना है. बाज़ार में किसी को कटु वचन कहने से बचे
धनु दैनिक राशिफल
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा.शारीरिक कष्ट संभव है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा.
मकर दैनिक राशिफल
इस समय आपको अपने अहंकार को नियंत्रण में करने की आवश्यकता हैं.शत्रुभय रहेगा. विवाद से क्लेश होगा. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.
कुंभ दैनिक राशिफल
मन को नियंत्रण में रखने व किसी प्रकार की दुर्भावना से बचने के लिए प्रतिदिन योग को अपने जीवन में स्थान दे.धर्म-कर्म में रुचि रहेगी.
मीन दैनिक राशिफल
सामाजिक कार्य करने के प्रति रुझान रहेगा. मान-सम्मान मिलेगा. रुके कार्यों में गति आएगी. निवेश शुभ रहेगा. आज के दिन आपका ज्यादातर ध्यान अपने परिवार में ही रहेगा.