Bimla Kumari
मेष राशि- नौकरी में ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति के योग हैं. घर का माहौल धार्मिक रहेगा तथा कोई पूजा-अनुष्ठान होने के संकेत हैं.
वृषभ राशि- कार्यप्रणाली में सुधार होगा. व्यापारिक गोपनीयता भंग न करें. पूंजी निवेश लाभकारी रहेगा. व्यापार की चिंता रहेगी.
मिथुन राशि- दु:खद समाचार मिल सकता है. लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे. शत्रु से सतर्क रहें. काम के प्रति लापरवाही न करेंमैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए आज अच्छा दिन हैं.
कर्क राशि- पारिवारिक समस्याएँ सूझबूझ से निपटाएँ. आज कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं तो पहले इस पर अच्छे से विचार-विमर्श कर ले अन्यथा पैसा डूब सकता हैं.
सिंह राशि- शुभ समाचार प्राप्त होंगे. मान बढ़ेगा. धनार्जन होगा. थकान रहेगी. रचनात्मक कार्य में मन लगेगा. अपना व्यवहार संयमित रखकर काम करें. स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
कन्या राशि- अहंकार के भाव मन में न आने दें. यदि साथ प्रेम सम्बन्ध में हैं तो आज आपके रिश्ते में कुछ खटास उत्पन्न होगी. इसके लिए आपका धैर्य से काम लेना अति-आवश्यक हैं.
तुला राशि- कानूनी अड़चन दूर होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. थकान रहेगी. पिता का स्वास्थ्य संतोष देगा. अहंकार के भाव मन में न आने दें. घर में मेहमान आ सकते है.
वृश्चिक राशि- प्राइवेट जॉब कर रहे हैं तो आज आपको अपने ऑफिस में किसी बात को लेकर डांट पड़ सकती हैं और ऑफिस में आपको लेकर नकारात्मकता का माहौल बनेगा.
धनु राशि- कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में विभिन्न बाधाओं से मन अशांत रहेगा. विवाह को कुछ समय हो गया हैं तो आज का दिन आप दोनों के लिए शुभ है.
मकर राशि- प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं. मनोरंजन के अवसर उपलब्ध होंगे. अनसोचे कामों में हाथ नहीं डालें. यदि आप कॉलेज में हैं तो आज आपके दोस्त किसी बात को लेकर आपको दोषी ठहरा सकते हैं.
कुंभ राशि- व्यवसाय ठीक चलेगा. सुख के साधन जुटेंगे. शत्रु परास्त होंगे. सुखवृद्धि एवं पारिवारिक उन्नति होगी. आर्थिक योजनाओं में धन का निवेश हो सकता है.
मीन राशि- आय में कमी होगी. व्यापार में लाभ होने के योग हैं. धार्मिक कामों में रुचि बढ़ेगी. दोस्तो के साथ यात्रा नही करे कष्टकारी होगा.